जेएनयू में छात्राओं के सेक्सुअल हैरेसमेंट केस में तेज होते विरोध को देखते हुए दिल्ली विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित किया गया.
आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज की ओर से बुधवार को विधानसभा में एक प्रस्ताव रखा गया. प्रस्ताव में कहा गया कि आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही छात्राओं को अब दिल्ली सरकार मदद करेगी. छात्राओं को स्पेशल पब्लिक प्रॉसीक्यूटर की तरफ से कानूनी मदद दी जाएगी. साथ ही दिल्ली महिला आयोग और महिला एवं बाल कल्याण विभाग की ओर से काउंसिलिंग की सेवा भी दी जाएगी.
सदन में पारित हुए इस प्रस्ताव में कहा गया कि जेएनयू की छात्राओं ने आरोपी प्रोफेसर अतुल जौहरी के खिलाफ पुलिस में यौन शोषण अौर छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई. लेकिन “पुलिस के सुस्त रवैये” की वजह से आरोपी के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया गया है.
इसी वजह से छात्राओं को विरोध करना पड़ा और पुलिस स्टेशन का घेराव करना पड़ा. हालांकि अब दिल्ली सरकार इन छात्राओं की मदद करेगी.
[क्विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्लास्टिक प्लेट और चम्मच को पहले ही ‘गुडबाय’ कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को ‘अर्थ आवर’ पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)