लॉकडाउन 4.0 को लेकर केंद्रीय गृहमंत्रालय की तरफ से गाइडलाइन जारी होने के बाद दिल्ली सरकार ने कई तरह की छूट देने का ऐलान किया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के साथ जिंदगी भी चलती रहेगी. अब हमें अपनी अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे खोलने की दिशा में बढ़ना है.
सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे पहले ये बताया कि दिल्ली में किन चीजों पर छूट नहीं मिलेगी या क्या-क्या बंद रहेगा. उन्होंने कहा,
“इस लॉकडाउन में कई बातों की ढ़ील नहीं दी जाएगी. मेट्रो नहीं चलेगी, सभी शैक्षणिक संस्थान, होटल, सिनेमा हॉल, मॉल, जिम, पार्क, थिएटर, बार बंद रहेंगे. किसी भी तरह की बड़ी गैदरिंग पर भी रोक है. सभी धार्मिक संस्थान बंद रहेंगे. इसके अलावा नाई की दुकानें, स्पा और सलून बंद रहेंगी.”अरविंद केजरीवाल
दिल्ली में क्या-क्या खुलेगा?
- दिल्ली में रेस्टोरेंट खुलेंगे, लेकिन होम डिलीवरी होगी
- बिना दर्शक स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स और स्टेडियम खुलेंगे
- दिल्ली में ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा को एक पैसेंजर के साथ इजाजत
- ग्रामीण सेवा, फटफट सेवा को दो पैसेंजर के साथ इजाजत
- टैक्सी और कैब को दो पैसेंजर के साथ छूट
- मैक्सी कैब में केवल 5 पैसेंजर और आरटीवी में केवल 11 पैसेंजर
- हर सवारी के उतरने के बाद ड्राइवर सवारी वाले एरिया को सैनिटाइज करेगा
- कार पूलिंग या कार शेयरिंग की इजाजत नहीं मिलेगी.
- दिल्ली में बसें चलना शुरू होगा, एस बस में 20 से ज्यादा पैसेंजर नहीं होंगे.
सीएम केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में हर तरह की प्राइवेट गाड़ियों की आवाजाही को इजाजत दे दी गई है. जिसमें फोर व्हीलर में 2 पैसेंजर से ज्यादा की इजाजत नहीं होगी. वहीं टू-व्हीलर पर सिर्फ एक ही व्यक्ति बैठ सकता है. केजरीवाल ने कहा कि, सभी सरकार और प्राइवेट दफ्तर खुल जाएंगे. दफ्तर अपने पूरे स्टाफ को बुला सकते हैं. लेकिन अगर हो सके तो वर्क फ्रॉम होम का विकल्प चुनें.
इसके अलावा सभी मार्केट भी खोलने का फैसला लिया गया है. मार्केट कॉम्पलैक्स में ऑड-ईवन के हिसाब से दुकानें खोली जाएंगी. आधी दुकानें एक दिन बंद रहेंगी और आधी दूसरे दिन. सभी इंडस्ट्रीज को भी खोल दिया जाएगा. लेकिन भीड़ को रोकने के लिए इनकी टाइमिंग को थोड़ा बदल दिया गया है. वहीं कंस्ट्रक्शन एक्टिविटीज पूरी तरह शुरू कर दी गई है. इसमें दिल्ली में रहने वाले मजदूर ही काम कर पाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)