ADVERTISEMENTREMOVE AD

"दिल्ली में आधी आबादी को लगी कोविड वैक्सीन की एक डोज" - केजरीवाल

दिल्ली में COVID-19 से अब तक 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली ने करीब 50%, यानी कि अपनी आधी आबादी को कोरोना वायरस वैक्सीन (COVID Vaccine) की कम से कम एक डोज दे दी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने वीडियो संबोधन में इस बात की घोषणा की. केजरीवाल ने बताया कि 31 जुलाई तक, दिल्ली में 1 करोड़ वैक्सीन लग चुकी है. दिल्ली ने अब तक 74 लाख लोगों को कोविड वैक्सीन दी है. केजरीवाल ने बताया कि इसमें से 26 लाख लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है, वहीं बाकी बचे 50 लाख लोगों को केवल एक डोज दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनसंख्या करीब 2 करोड़ है, जिसमें से 1.5 करोड़ लोग 18 साल की उम्र से ज्यादा के हैं और वैक्सीन के लिए योग्य हैं.

केजरीवाल ने कहा कि 1.5 करोड़ में से 74 लाख लोगों को वैक्सीन की एक डोज लग गई है, जिसका मतलब है कि करीब आधी आबादी को वैक्सीन दी जा चुकी है.

'दिल्ली में वैक्सीन की कमी'

केजरीवाल ने कहा कि वैक्सीन की कमी के चलते वैक्सीनेशन प्रोग्राम तेज नहीं हो पा रहा है. केजरीवाल ने कहा, "अभी 60-70 हजार वैक्सीन रोज लग रही है. वो इस वजह से क्योंकि वैक्सीन की बहुत ज्यादा कमी है. अगर हमें पर्याप्त वैक्सीन मिले तो आज हम दिल्ली के अंदर रोजाना 3 लाख टीके लगाने की क्षमता रखते हैं. लेकिन हम उतने टीके लगा नहीं पा रहे क्योंकि टीके की कमी है. हम लगातार केंद्र के संपर्क में हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि दिल्ली को जल्द ही पर्याप्त मात्रा में टीके मिलना चालू होंगे."

'सामने दो चुनौतियां'

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के सामने इस समय दो चुनौतियां हैं, एक तो बचे हुए लोगों को वैक्सीन लगाना और जिन लोगों को केवल एक डोज लगा है, उन्हें दूसरा डोज देना.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसे दिल्ली के लिए अहम पड़ाव बताया. सत्येंद्र जैन ने लिखा, "आज दिल्ली ने एक अहम पड़ाव हासिल किया है. दिल्ली की लगभग 50% योग्य आबादी को कोविड का टीका लग चुका है. इसके लिए सभी डॉक्टर्स और हेल्थकेयर वॉरियर्स को मेरा धन्यवाद, जिन्होंने दिल्ली के 74 लाख लोगों को 1 करोड़ से ज्यादा डोज लगाए हैं. इसमें से 26 लाख लोगों को दोनो डोज लग चुके हैं."

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें, तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 580 एक्टिव केस हैं. दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक, 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×