दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के मुस्लिम कर्मचारियों को अब रमजान के दौरान 2 घंटे की छुट्टी नहीं मिलेगी. बोर्ड ने मंगलवार, 5 अप्रैल को एक सर्कुलर जारी कर रमजान में अपने मुस्लिम कर्मचारियों को दो घंटे की छोटी छुट्टी देने के निर्णय को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया.
सर्कुलर में कहा गया है कहा गया है कि
"रमजान के दिनों में मुस्लिम कर्मचारियों के लिए अल्पकालिक अवकाश (लगभग दो घंटे प्रतिदिन) के लिए एक सर्कुलर दिनांक 04.04.2022 को जारी किया गया था. अब, सक्षम प्राधिकारी ने अपने आदेश के माध्यम से उपरोक्त सर्कुलर को तत्काल प्रभाव से वापस लेने का निर्णय लिया है."
मालूम हो कि रमजान के महीने के दौरान मुस्लिम समाज के लोग सुबह से शाम तक रोजा या उपवास रखते हैं. शाम को वे खाना खाकर अपना उपवास तोड़ते हैं जिसे इफ्तार कहते हैं. इसी दौरान दिल्ली जल बोर्ड ने अपने मुस्लिम कर्मचारियों को 2 घंटे की छुट्टी देने का फैसला किया था जिसे अब वापस ले लिया गया है.
जल बोर्ड का यह फैसला तब आया है जब दक्षिण दिल्ली के मेयर मुकेश सूर्यन ने हिंदू त्योहार नवरात्रि के लिए सोमवार तक दक्षिणी दिल्ली में मांस की दुकानों पर प्रतिबंध लगाने की बात कर सुर्खियों में हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)