ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: लॉकडाउन में छूट, मार्केट और मॉल ऑड-ईवन आधार पर खुलेंगे

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि 7 जून से दिल्ली मेट्रो 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू होंगी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के मुख्यनंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में कुछ रियायतों के साथ लॉकडाउन जारी रखने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने बताया कि सोमवार से दिल्ली मेट्रो 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू होंगी. वहीं, मार्केट्स और मॉल को भी खोला जा रहा है, लेकिन ये ऑड-ईवन फॉर्मूला पर खुलेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले हफ्ते में कोविड के हालात देखे जाएंगे, और सब ठीक रहा था तो और रियायतें दी जाएंगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में सरकारी दफ्तरों में ग्रुप ए ऑफिसर्स 100% आएंगे, और बाकी कर्मचारियों की 50% क्षमता रहेगी. वहीं, प्राइवेट दफ्तर 50% मैनपावर के साथ खुलेंगे. जरूरी सामान की दुकानें रोज खुलेंगी.

“तीसरी वेव के लिए तैयार है सरकार”

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार तीसरी वेव के लिए तैयार है और बेड्स, ऑक्सीजन और टैंकरों की कमी पर काम कर रही है. सीएम ने कहा कि सरकार एक पैनल भी बना रही है.

“जिम्मेदार सरकार होने के नाते हमारी पूरी जिम्मेदारी बनती है कि हम तीसरी वेव के लिए तैयार रहें, ताकि अगर ये भयानक होती है तो सरकार जनता के लिए तैयार रहे.”
अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली

केजरीवाल ने कहा कि इस बार कोरोना की पीक 28 हजार पीक रही थी. सीएम ने कहा, “एक्सपर्ट्स के साथ बात के बाद अगली पीक 37 हजार के आसपास मानी गई है और इसी आधार पर हम तैयारी कर रहे हैं. इस दौरान कितने बेड, ऑक्सीजन और दवाई की जरूरत पड़ेगी. पीक अगर इससे ज्यादा रहती है तो भी हम इसके लिए तैयार रहेंगे.”

मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में 420 टन ऑक्सीजन स्टोरेज की तैयारी की जा रही है. इंद्रप्रस्थ्य गैस लिमिटेड को डेढ सौ टन ऑक्सीजन प्रोडक्शन के लिए प्लांट लगाने के लिए कहा गया है. दिल्ली सरकार 25 ऑक्सीजन टैंकर भी खरीद रही है. 64 छोटे ऑक्सीजन के प्लांट भी लग रहे हैं, जो एक महीने में काम करना शुरू कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×