दिल्ली में ऑक्सीजन ऑडिट पैनल की अंतरिम रिपोर्ट पर बहस जारी है. दिल्ली में ऑक्सीजन (Oxygen) की मांग 4 गुना बढ़ाकर मांगने से जुड़े आरोप बीजेपी, केजरीवाल सरकार पर लगा रही है, अंतरिम रिपोर्ट के हवाले से ये आरोप लगाए जा रहे हैं. इस बीच एम्स डायरेक्टर और ऑक्सीजन ऑडिट पैनल के प्रमुख रणदीप गुलेरिया ने कह दिया कि ‘मुझे नहीं लगता है कि हम ऐसा कह सकते हैं कि ऑक्सीजन की मांग को 4 गुना बढ़ा चढ़ाकर बताया गया.’
अब गुलेरिया के इस बयान के बाद सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि विवाद बंद करके काम करने की जरूरत है जिससे तीसरी लहर में किसी को ऑक्सीजन की कमी न हो.
ऑक्सीजन पर आपका झगड़ा खतम हो गया हो तो थोड़ा काम कर लें? आइए मिलकर ऐसी व्यवस्था बनाते हैं कि तीसरी वेव में किसी को ऑक्सीजन की कमी ना हो. दूसरी लहर में लोगों को ऑक्सीजन की भीषण कमी हुई.अब तीसरी लहर में ऐसा ना हो.अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली
हमें इंतजार करना होगा-गुलेरिया
बता दें कि शुक्रवार को खबर आई कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त ऑक्सीजन ऑडिट पैनल ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट में दावा किया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने COVID-19 की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की मांग को चार गुना बढ़ाकर बताया था.
डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने विवाद को कम करने की कोशिश करते हुए कहा है:
“दिल्ली ऑक्सीजन ऑडिट एक अंतरिम रिपोर्ट है. ये मामला सुप्रीम कोर्ट में है. हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि शीर्ष अदालत इस बारे में क्या कहती है.”
12 राज्य प्रभावित हुए- बीजेपी
बीजेपी की तरफ से आरोप लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली सरकार की ओर से ऑक्सीजन की जरूरत को 4 गुना बढ़ाकर बताया गया था. इस कारण कारण देश के 12 राज्य प्रभावित हुए. संबित पात्रा का दावा है कि दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन के कारण कई लोगों ने अपनी जान गंवाई, इसके लिए अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार हैं. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन के कारण कई लोगों ने अपनी जान गंवाई, इसके लिए अरविंद केजरिवाल जिम्मेदार हैं. हम आशा करते हैं सर्वोच्च न्यायालय में वो जिम्मेदार ठहराए जाएंगे और जो अपराध उन्होंने किया है, उसके लिए उन्हें दंडित किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)