ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में 1 नवंबर से खुलेंगे सभी क्लास के स्कूल, दिल्ली सरकार का ऐलान

Delhi में स्कूलों को 50 फीसदी क्षमता से खोला जाएगा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली (Delhi) के स्कूल अब सभी क्लास के छात्रों से के लिए खुलने जा रहे हैं. दिल्ली सरकार ने 1 नवंबर से दिल्ली के सभी स्कूलों को खोलने का फैसला किया है. बता दें कि कोरोना की वजह से करीब डेढ़ साल से स्कूल बंद हैं और छात्र घर से ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ऐलान करते हुए कहा-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
1 नवंबर से दिल्ली के प्राइवेट और सरकारी स्कूल सभी कक्षा के लिए कुछ शर्तों के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है. कोई भी स्कूल बच्चों को आने के लिए बाध्य नहीं कर सकता है. स्कूल सुनिश्चित करेंगे की पढ़ाई ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों चले
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

पिछले दिनों कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद धीरे-धीरे अलग-अलग राज्यों के स्कूल खोले जा रहे हैं. पहले बड़ी क्लास के छात्रों के लिए स्कूल खोले गए और फिर धीरे-धीरे सभी छात्रों के लिए स्कूल खुलने लगे हैं.

भारत में कम हो रहे हैं कोरोना के केस

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 13,451 नए मामले सामने आए, जबकि 103.53 करोड़ से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है. ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को साझा किए, बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 585 नई मौतें हुईं, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,55,653 हो गई. भारत की रिकवरी दर 98.19 प्रतिशत है, जो वर्तमान में मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×