दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली मेट्रोबसों के रूट में कुछ बदलाव किए गए हैं. जानिए क्या रहेगा दिल्ली मेट्रो, ट्रैफिक और बसों का हाल.
गणतंत्र दिवस की परेड टाइमिंग
गणतंत्र दिवस परेड विजय चौक से 9.50 पर शुरू होगा और लाल किले मैदान के लिए आगे बढ़ेगा. इंडिया गेट पर 9.00 बजे एक समारोह होगा.
मार्ग पर परेड के सुचारू रूप से संचालन के लिए वहां अलग ट्रैफिक अरेंजमेंट और रेस्ट्रिक्शन होंगी.
उद्योग भवन पर एंट्री-एक्जिट बंद
मेट्रो लाइन-2 पर सुबह 6 बजे से 12 बजे दिन तक सेंट्रल सेक्रेटेरिएट और उद्योग भवन स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट बंद रहेगा. पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर आवाजाही 8.45 बजे से 12 बजे दिन तक बंद रहेगी. सेंट्रल सेक्रेटेरिएट स्टेशन पर यात्री सिर्फ लाइन 2 और 6 के बीच ट्रेन बदल सकते हैं.
तिलक ब्रिज से जब परेड पास होगा, उस वक्त लाइन 3 और 4 के स्टेशन मंडी हाउस और प्रगति मैदान पर मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी.
ये मेट्रो लाइनें रहेंगी चालू
26 जनवरी के कार्यक्रम के दौरान तीन लाइनों पर मेट्रो चलती रहेंगी. ये तीन लाइनें हैं-
- नोएडा सिटी सेंटर से इंद्रप्रस्थ
- वैशाली से यमुना बैंक
- द्वारका सेक्टर 21 से बाराखंबा रोड तक.
मेट्रो की लाइन 6 पर आईटीओ, दिल्ली गेट, लाल किला, जामा मस्जिद के बीच मेट्रो सेवाएं बहाल रहेंगी. हालांकि स्टेशनों के कुछ खास एंट्री-एग्जिट बंद रहेंगे. इनमें आईटीओ (गेट नं 3 और 4), दिल्ली गेट (गेट नं 1, 4 और 5), लाल किला (गेट नं.1 और 4) और जामा मस्जिद (गेट नं 3 और 4) स्टेशन शामिल हैं.
29 जनवरी के दिन बिटिंग रीट्रिट के मौके पर लाइन-2 के स्टेशन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट और उद्योग भवन के बीच दिन के 2 बजे से शाम 6.30 बजे तक मेट्रो नहीं चलेंगी. हालांकि इस दौरान लाइन-2 और लाइन-6 (कश्मीरी गेट से एस्कॉर्ट मुजेसर) के बीच यात्री ट्रेन बदल सकते हैं. मेट्रो ट्रेनों की सर्विस शाम 6.30 बजे के बाद अपने नाॅर्मल समय पर चलेंगी.
इंटरस्टेट बसों का हाल
- शिवाजी स्टेडियम के लिए गाजियाबाद से बसें एनएच -24, रिंग रोड से होते हुए भैरन रोड तक चलेंगी.
- राष्ट्रीय राजमार्ग -24 से आने वाली बसें रोड नं. 56 से होते हुए आईएसबीटी आनंद विहार तक आएंगी.
- गाजियाबाद की ओर से आने वाली बसें मोहन नगर से भोपुरा चंगी होते हुए वजीराबाद ब्रिज तक जाएंगी.
- धौला कुआं की तरफ से आने वाली सभी इंटरस्टेट बसें धौला कुआं तक जाएंगी.
मेट्रो पर पार्किंग
26 जनवरी 2018 को गणतंत्र दिवस परेड के दौरान भी मेट्रो रेल सेवा सभी मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी.
हालांकि, टीएसआर और टैक्सी एंट्री की परमिशन नहीं दी जाएगी. 25 जनवरी को सुबह 6 बजे से 26 जनवरी दोपहर 2 बजे तक मेट्रो पार्किंग बंद रहेंगे:
[गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)