ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश के गद्दारों...नारा मैंने नहीं लगाया,आप झूठ बोल रहे हैं: ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पत्रकारों पर भड़कते नजर आए.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पत्रकारों पर भड़कते नजर आए. जब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार ने उनसे कहा कि 'देश के गद्दारों को...' का नारा अनुराग ठाकुर ने लगवाया था. इस पर ठाकुर ने कहा कि ये झूठ है और मीडिया को अपनी जानकारी में सुधार करने की जरूरत है.

ये बिलकुल झूठ बात है, बात कोर्ट में है इसलिए मैं ज्यादा नहीं बोल रहा, मीडिया को अपनी जानकारी सुधारनी चाहिए.
अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब अनुराग ठाकुर अपनी सफाई दे रहे थे, उस वक्त उनसे 'सच' बताने के लिए भी कहा गया लेकिन वो अपनी बात दोहराते रहे.

मामला क्या है?

दरअसल, दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान अनुराग ठाकुर रिठाला से बीजेपी के उम्मीदवार मनीष चौधरी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे . इसी दौरान उन्होंने स्टेज से लोगों को नारा लगाने के लिए कहा. रैली में, वित्त राज्य मंत्री ठाकुर ने कहा “ देश के गद्दारों को”, जिसपर भीड़ ने कहा, “ गोली मारो स***को.”

ये मामला लोकसभा में भी उठा था. 3 फरवरी कोलोकसभा शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने CAA और एनआरसी के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया. संसद में विपक्षी सांसदों ने गोली मारना बंद करो के नारे भी लगवाए. जैसे ही अनुराग ठाकुर ने बोलना शुरू किया वैसे ही विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×