ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली हिंसा: पुलिस पर पिस्तौल तानने वाले शाहरुख के खिलाफ चार्जशीट

फरवरी 2020 को उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले में हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट (आरोप-पत्र) दाखिल कर दी

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले में हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट (आरोप-पत्र) दाखिल कर दी है. दिल्ली हिंसा मामले में ये पहली चार्जशीट है. ये वही मामला है जिसमें, शाहरुख नाम के युवक ने दिल्ली पुलिस के एक जवान पर लोडेड पिस्तौल तानकर सनसनी मचा दी थी. फिलहाल शाहरुख खान दिल्ली की जेल में बंद है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

350 पेज की चार्जशीट दाखिल

शाहरुख ने हवलदार दीपक दहिया के ऊपर 24 फरवरी 2020 को दोपहर बाद के वक्त लोडेड पिस्तौल तानी थी. उस वक्त दीपक दहिया के हाथ में एक लाठी थी. जबकि उस हिंसा में खौफनाक चेहरा साबित हुआ शाहरुख हाथों में लोडेड पिस्तौल से अंधाधुंध गोलियां बरसा रहा था. शुक्रवार ,1 मई को अदालत में दिल्ली पुलिस की तरफ से दाखिल की गयी यह चार्जशीट 350 पेज की है.

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के उच्च पदस्थ सूत्रों बताया -

“शाहरुख को क्राइम ब्रांच की नारकोटिक्स सेल ने 3 मार्च 2020 को गिरफ्तार किया था. चार्जशीट अब से कुछ ही देर पहले पूर्वी दिल्ली जिले में स्थित कड़कड़डूमा कोर्ट में दाखिल हुई है.”

शाहरुख को गिरफ्तार करने वाली टीम के एक अधिकारी और दाखिल चार्जशीट के मुताबिक, "शाहरुख की गिरफ्तारी और उससे पूछताछ के बाद सामने आया है कि, शाहरुख को छिपने में कैराना (यूपी) के कलीम अमहद ने मदद की थी. बाद में कलीम अहमद को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था."

0

घटना की जांच के दौरान आए कुछ और गंभीर तथ्यों के बाद पुलिस ने एफआईआर में धारा 147/148/149/216 आईपीसी भी जोड़ दीं थीं. दाखिल चार्जशीट, शाहरुख के साथ साथ उसे शरण देने वाले कलीम अहमद और इश्तियाक मलिक निवासी अरविंद नगर, घोंडा, दिल्ली के खिलाफ भी है.

“इस एफआईआर की जांच के दौरान इश्तियाक मलिक की लोकेशन हिंसा वाली जगह पर मिली थी. जब उसे पकड़ा गया तो उसने अपना जुर्म भी कबूला था.”
दिल्ली पुलिस अपराध शाखा सूत्र

कड़कड़डूमा कोर्ट में दाखिल इस आरोप-पत्र में क्राइम ब्रांच ने इस बात का भी उल्लेख किया है कि, उस हिंसा के दौरान दिल्ली पुलिस के हवलदार दीपक दहिया के ऊपर जो पिस्तौल शाहरुख ने तानी थी, उसे भी उसकी निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है. साथ ही मुख्य आरोपी के पास से 2 जिंदा कारतूस भी मिले हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×