बेंगलुरू में पुलिस की फायरिंग में 3 लोगों की मौत की खबर है. घटना बेंगलुरू के केजी हल्ली की है, जहां भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने फायरिंग की और तीन लोगों की जान चली गई. लोगों के पथराव में 60 पुलिस कर्मी जख्मी हुए हैं. 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल पूरे हंगामे की वजह एक फेसबुक पोस्ट है, जो बेंगलुरू में कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के एक रिश्तेदार ने किया था.
बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के रिश्तेदार ने कुछ सांप्रदायिक मुद्दे पर पोस्ट किया था, जिसको लेकर सारा विवाद शुरू हुआ.
- 01/03(फोटो: क्विंट)
- 02/03
- 03/03
पुलिस के मुताबिक केजी हल्ली पुलिस स्टेशन के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई वो लोग कांग्रेस विधायक के रिश्तेदार नवीन की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. पुलिस उन लोगों से बात ही कर रही थी कि विधायक श्रीनिवास मूर्ति के घर के बाहर भी 200 लोगों की भीड़ पहुंच गई. वो लोग विधायक के घर पत्थरबाजी कर रहे थे और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. हमले के दौरान विधायक घर पर मौजूद नहीं थे.
थोड़ी ही देर में हल्ली पुलिस स्टेशन के बाहर भी लोगों की भीड़ पहुंच गई और लोग थाने पर भी पत्थर फेंकने लगे. यहां तक कि एक पुलिस ऑफिसर की कार को भी तोड़ दिया. पुलिस कमिश्नर कमल पंत जल्द ही एक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जब हालात बेकाबू होने लगे, तो पुलिस ने हवाई फायरिंग की. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और एक शख्स घायल हो गया.
पुलिस ने विधायक के रिश्तेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया उसका फेसबुक अकाउंट हैक कर किसी और ने पोस्ट किया था. उसने कुछ नहीं किया. हालांकि अब पोस्ट डालने वाले नवीन को गिरफ्तार कर लिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)