ADVERTISEMENTREMOVE AD

फडणवीस का दावा- महाराष्ट्र में हर 100 कोरोना टेस्ट में 24 पॉजिटिव

फडणवीस ने जारी किए दिल्ली और मुंबई के कोरोना टेस्टिंग के आंकड़े

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र में कोरोना मामलों की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. लगातार राज्य में कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है. हालात ये हैं कि अब 3 लाख 27 हजार के पार आंकड़ा पहुंच चुका है. इसी बीच अब पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने ट्विटर पर कुछ आंकड़े जारी किए हैं. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र में काफी कम टेस्टिंग हो रही है. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि महाराष्ट्र में हर 100 टेस्ट में से 24 लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र सरकार पर टेस्टिंग को लेकर पहले भी ऐसे ही कई आरोप लगते आए हैं. इस बार विपक्ष के नेता फडणवीस ने कोरोना के कुछ आंकड़े जारी करते हुए ट्विटर पर लिखा,

“कोरोना की काफी कम टेस्टिंग के बाद हमने क्या खोया और क्या पाया? महाराष्ट्र में पहले इंफेक्शन रेट 6-7 फीसदी था. जिसके बाद 8 जून को ये बढ़कर 17-18 फीसदी तक पहुंचा और अब ये इंफेक्शन रेट 23-24 फीसदी है. इसका मतलब हर 100 टेस्ट में से 24 लोग कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं!”

दिल्ली में सुधार के लिए शाह को क्रेडिट

फडणवीस ने महाराष्ट्र की तुलना दिल्ली से करते हुए दिल्ली के भी आंकड़े जारी किए. जिसमें उन्होंने दिल्ली सरकार की बजाय गृहमंत्री अमित शाह को इसका पूरा क्रेडिट दिया. फडणवीस ने कहा कि दिल्ली में वक्त रहते गृहमंत्री अमित शाह जी के हस्तक्षेप के बाद क्या हुआ देखिए. एग्रेसिव टेस्टिंग के बाद 30-35 फीसदी तक रहने वाला इंफेक्शन रेट 6 फीसदी नीचे गिर गया. साथ ही मौत का आंकड़ा भी कम हो गया. लेकिन इसके बावजूद एग्रेसिव टेस्टिंग अब तक जारी है.

महाराष्ट्र में अब तक कुल 3,27,031 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं इनमें से 1,82,217 लोग पूरी तरह से ठीक होकर घर जा चुके हैं. टेस्टिंग की अगर बात करें तो अब तक राज्य में 16,40,644 टेस्ट किए जा चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×