ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार के DGP को कौन डरा रहा है? वीडियो जारी कर निकाली भड़ास

DGP बिहार ने फेसबुक लाइव के जरिए पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी है

Updated
राज्य
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने अपने ही विभाग पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि कुछ पुलिस अधिकारी साजिश के तहत पुलिस विभाग का मनोबल गिराने में लगे हैं.

पांडेय ने ऐसे अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वो सुधर जाएं. 'फेसबुक लाइव' के जरिए पांडेय ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, "बिहार पुलिस के कुछ अधिकारी अपने साथी पुलिसकर्मियों का मनोबल गिराने की कोशिश करते हैं. ऐसे अधिकारी सुधर जाएं. वे कुछ भी कर लें, हमारा मनोबल नहीं टूटेगा."

0
मैं किसी का दुश्मन नहीं हूं. मैं सभी पुलिसकर्मियों की इज्जत करता हूं. लेकिन पुलिस में रहकर जो अपराधी की तरह व्यवहार करते हैं, मैं उनके खिलाफ हूं. उनके साथ मेरा कोई समझौता नहीं हो सकता. 
गुप्तेश्वर पांडेय, DGP बिहार

DGP पांडेय ने कहा कि 90 फीसदी पुलिस वाले मजबूती से अपनी ड्यूटी निभाने में लगे हैं, मगर कुछ मुट्ठीभर लोग हैं, जिनसे विभाग बदनाम हो रहा है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा, "जो पुलिसकर्मी अपराधी, और माफियाओं से साठगांठ रखेंगे, गरीब जनता को परेशान करेंगे, हम उनको छोड़ेंगे नहीं. कुछ पुलिसकर्मी जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है, वे अफवाह फैलाते हैं और हमारा मनोबल तोड़ने की कोशिश करते हैं. मैं ऐसे टांग खींचने वाले पुलिसकर्मियों को नहीं छोडूंगा."

DGP पांडेय इन दिनों रात में ही कई थानों का निरीक्षण करने पहुंच जा रहे हैं. DGP कभी सिविल ड्रेस में तो कभी नाइट ड्रेस में थाने पहुंचते हैं. स्टेशन डायरी अपडेट नहीं होने पर तुरंत एक्शन लेते हैं.  माना जा रहा है ऐसे ही एक्शन को लेकर कुछ अफसर उनसे खफा हैं.

पांडेय का यह वीडियो ऐसे समय में आया है जब विपक्ष कानून-व्यवस्था को लेकर बिहार सरकार पर लगातार निशाना साध रहा है. पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×