ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्योपुर: केंद्रीय मंत्री के इलाके में भड़की जनता SP, DM सब नप गए

श्योपुर शहर और जिला भारी बारिश के कारण बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

Updated
राज्य
1 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश के श्योपुर में बाढ़ पीड़ित इलाके का दौरा करने गए केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. लोगों ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनके काफिले पर कीचड़ भी फेंका. श्योपुर शहर मध्यप्रदेश के उत्तरी भाग में स्थित मुरैना लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. श्योपुर शहर और जिला इस हफ्ते की शुरुआत में भारी बारिश के कारण बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुआ है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना से लोकसभा सांसद हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
लापरवाही और विरेाध के सामने आने पर श्योपुर के कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव को हटा दिया गया हैय सरकार की इस कार्रवाई पर कांग्रेस ने सवाल उठाए है. राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक श्योपुर के कलेक्टर राकेश कुमार सिंह को हटा दिया गया है, उनके स्थान पर ग्वालियर के नगर-निगम कमिश्नर शिवम वर्मा को कलेक्टर बनाया गया है.

कलेक्टर के हटाए जाने की बड़ी वजह बाढ़ के बिगड़े हालात और प्रशासन की लापरवाही के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर का बाढ़ पीड़ितों द्वारा विरोध किया जाना बताया जा रहा है.

लोगों का आरोप है कि इलाके की इतनी खराब हालत के बावजूद कलेक्टर और सीएमओ ने इलाके की सुध तक नहीं ली. ये जानते हुए भी की जनता आक्रोशित है विरोध हो सकता है तोमर जनता के बीच पहुंच गए. तोमर के श्योपुर पहुंचने पर बाढ़ से प्रभावित लोगों ने उनसे मिलना चाहा मगर तोमर कार में थे और उनकी सिक्योरिटी किसी को उनके पास नहीं आने दे रही थी, हालांकि बाद में तोमर कार से उतरे और पैदल ही श्योपुर में निकले.

वहीं कांग्रेस ने श्योपुर के कलेक्टर केा हटाए जाने को लेकर तंज कटाक्ष किया है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव ने कहा है, ग्वालियर-चंबल में आई बाढ़ ने हालात बिगाड़ दिए है, प्रशासनिक लापरवाही लगातार सामने आ रही है. केंद्रीय मंत्री तोमर जब श्योपुर पहुंचे तो लोगों ने उनका विरोध किया, महज खानापूर्ति के लिए कलेक्टर को हटा दिया गया, बाढ़ के हालात बने इसके लिए सरकार की बड़ी चूक है मगर वह सिर्फ खानापूर्ति में भरेासा करती है, यह बात श्योपुर कलेक्टर के तबादले से भी सामने आई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×