ADVERTISEMENTREMOVE AD

DSP Surendra Singh Murder: एक बार टक्कर के बाद रुक जाता डंपर तो बच सकते थे DSP

DSP सुरेंद्र सिंह को जब डंपर ने पहले टक्कर मारी तो वो गिर गए, उसके बाद डंपर उन्हें रौंदता हुआ निकल गया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा के नूंह जिले में मंगलवार को खनन माफिया ने DSP पर डंपर चढ़ा दिया. DSP सुरेंद्र सिंह यहां छापा मारने आए थे. हालांकि, उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के करीब 4 घंटे बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश में आसपास के कई गांवों को घेर लिया. खबर है कि तावड़ू इलाके के पंचगांव की पहाड़ी से लगे एक गांव में एनकाउंटर भी हुआ है, जिसमें एक आरोपी को गोली लगने की जानकारी सामने आ रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, तावड़ू पुलिस को पंचगांव की पहाड़ी में बड़े स्तर पर अवैध खनन की सूचना मिली थी. DSP सुरेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ पहाड़ी पर रेड मारने पहुंचे थे. पहाड़ी पर उन्हें पत्थर ले जाते वाहन मिले, जिसे उन्होंने रोकना शुरू कर दिया. इसी बीच माफिया ने DSP पर पत्थरों से भरा डंपर चढ़ा दिया.

उस समय DSP सुरेंद्र सिंह अपनी सरकारी गाड़ी के पास खड़े थे. डंपर की टक्कर से वह नीचे गिर गए और डंपर उनको रौंदता हुआ ऊपर से निकल गया. सुरेंद्र सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी के बाद बड़ी संख्या में अफसर और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.

3 महीने बाद था सुरेंद्र सिंह का रिटायरमेंट

DSP सुरेंद्र सिंह हिसार जिले के आदमपुर क्षेत्र के गांव सारंगपुर के रहने वाले थे. वे 12 अप्रैल 1994 को हरियाणा पुलिस में ASI के पद पर भर्ती हुए थे. 31 अक्टूबर को उनकी सेवानिवृत्ति होनी थी.

CM ने दिए कार्रवाई के आदेश

मंगलवार दोपहर 12:15 बजे हुई इस वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इस बीच सीएम मनोहर लाल ने DGP और SP नूंह से घटना की जानकारी ली है. साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

सीएम खट्टर ने सुरेंद्र सिंह के परिवार को 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी भी देने की घोषणा की है.

अरावली पहाड़ियों पर बड़े पैमाने पर अवैध खनन

तावड़ू क्षेत्र में अरावली की पहाड़ियों पर बड़े स्तर पर अवैध खनन किया जा रहा था. प्रशासन ने इस पर रोक लगाने के लिए 3 जून को ही उपमंडल स्तर पर एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया था. इसमें कई विभागों के अधिकारी शामिल थे. जिसकी डीएसपी सुरेंद्र सिंह को भी कमान दी गई थी.

SDM तावडू सुरेंद्र पाल के अनुसार...

टास्क फोर्स गठित कर अरावली के प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध खनन पर लगाम लगाने की कार्रवाई प्रशासन कर रहा था. टास्क फोर्स को सप्ताह में दो बार अरावली क्षेत्र के लगते गांवों का दौरा कर स्थिति का जायजा लेना था. DSP मंगलवार को अवैध खनन की सूचना पर यहां पहुंचे तो उनकी हत्या कर दी गई.
सुरेंद्र पाल, SDM तावडू

गृहमंत्री बोले- माफिया को छोड़ेंगे नहीं

नूंह में DSP सुरेंद्र सिंह हत्या के मामले में गृहमंत्री अनिल विज ने कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि मैंने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. जितनी फोर्स लगानी पड़े लगाएंगे पर खनन माफिया को बख्शेंगे नहीं. वहीं, खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि इलाके में अवैध खनन चल रहा था. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×