ADVERTISEMENTREMOVE AD

कलेक्टर मैडम का मैसेज वायरल, ‘SDM बनना है तो BJP को जिताओ’

मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान दो अधिकारियों के बीच हुई व्हाट्सऐप चैट तेजी से वायरल हो रही है

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान दो अधिकारियों के बीच हुई व्हाट्सऐप चैट तेजी से वायरल हो रही है. इस चैट में डीएम अनुभा श्रीवास्तव अपनी जूनियर अधिकारी से कहती हुई दिख रही हैं कि चुनाव में बीजेपी को जिताना है. इस वायरल हो रही है चैट में डीएम कह रही हैं कि अगर तुम्हें जल्द एसडीएम की कुर्सी पर बैठना है, तो किसी भी तरह से बीजेपी को जिताओ. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुझे क्लीन स्वीप चाहिए

इस कथित वायरल मैसेज में महिला डीएम अपनी जूनियर अधिकारी पूजा तिवारी से कह रही है कि अगर तुम्हें जल्द एसडीएम का चार्ज संभालना है तो जैतपुर में बीजेपी ही जीतनी चाहिए. मुझे कांग्रेस क्लीन स्वीप चाहिए. मैं आरओ देहरिया को फोन कर देते हूं. पूजा अगर तुम्हें एसडीएम का चार्ज लेना है तो बीजेपी को विन कराओ.

मध्य प्रदेश में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर हुई थी. लेकिन कांग्रेस ने बीजेपी से ज्यादा सीटें हासिल की और सरकार बनाने में कामयाब रही, जिसके बाद आखिरकार कमलनाथ को राज्य का मुख्यमंत्री बना दिया गया

मैडम कोई इनक्वायरी तो नहीं होगी?

डीएम की जूनियर अधिकारी ने बीजेपी को जिताने के आदेश के बाद डीएम से पूछा कि मैडम कोई इनक्वायरी तो नहीं होगी? इस पर डीएम साहिबा ने कहा कि मैं हूं, तुम मेहनत कर रही हो तो बीजेपी की सरकार बनते ही तुम्हें एसडीएम का चार्ज मिलेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चल रही है जांच

इस मामले में पुलिस की तरफ से जांच शुरू कर दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकारी पूजा तिवारी ने इस मामले में शिकायत भी दर्ज करवाई है. साथ ही डीएम अनुभा श्रीवास्तव ने भी इस मैसेज को किसी की शरारत बताया है. पुलिस आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×