ADVERTISEMENTREMOVE AD

इधर दुष्यंत चौटाला बन रहे डिप्टी CM, उधर जेल से बाहर आ रहे पिता

अजय चौटाला 10 साल जेल की सजा काट रहे हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शनिवार 26 अक्टूबर को चौटाला परिवार के लिए दो-दो खुशखबरी एक साथ आई. एक तरफ जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के प्रमुख दुष्यंत चौटाला को हरियाणा का उप-मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान हुआ, तो दूसरी तरफ दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद उनके पिता अजय चौटाला को दो हफ्तों के लिए जेल से बाहर निकलने का मौका मिला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा के भर्ती घोटाले में 10 साल की सजा काट रहे अजय चौटाला को दो हफ्तों के लिए छुट्टी दे दी गई है. तिहाड़ जेल के डीजी ने इस बात की जानकारी दी. एएनआई के तिहाड़ के डीजी के हवाले से बताया,

“अजय चौटाला को छुट्टी दे दी गई है. वह आज शाम या कल सुबह जेल से बाहर आ जाएंगे. उन्हें दो सप्ताह की छुट्टी दी गई है.”

इससे पहले शुक्रवार शाम दुष्यंत चौटाला ने अपने पिता से तिहाड़ जेल में मुलाकात की थी.

बता दें कि छुट्टी कैदी को उसके व्यवहार के मुताबिक मिलती है. इसके तहत कैदी को साल में कुछ हफ्ते परिवार के साथ बिताने को दिए जाते हैं.

इस बीच दुष्यंत चौटाला ने पिता के जेल से बाहर आने की खबरों पर कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन ये खुशी की बात है.

मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. आप ही लोगों से पता चला है. ये अच्छी बात है क्योंकि दिवाली का वक्त है.
दुष्यंत चौटाला

भर्ती घोटाले में हुई 10 साल की जेल

अजय चौटाला और उनके पिता ओम प्रकाश चौटाला को 2013 में दिल्ली की अदालत ने हरियाणा में शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में दोषी पाया था और 10 साल की सजा सुनाई थी.

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला और उनके बेटे अजय पर 1999-2000 के बीच अपने कार्यकाल के दौरान 3 हजार से ज्यादा जूनियर बेसिक शिक्षकों की भर्ती में घोटाले का आरोप लगा था.

दुष्यंत चौटाला होंगे डिप्टी CM

इससे पहले 24 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद 10 सीट जीतकर किंगमेकर की भूमिका में उभरे दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी शुक्रवार 25 अक्टूबर को बीजेपी को अपना समर्थन देने का ऐलान किया था.

इसके बाद दोबारा राज्य के मुख्यमंत्री बन रहे मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को दुष्यंत को उप मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×