केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने मीडिया के सामने कहा कि मेट्रो मैन ई श्रीधरन केरल में आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. लेकिन अब उन्होंने अपने ही बयान को लेकर यू-टर्न ले लिया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि, उन्हें लगा कि पार्टी ने श्रीधरन को सीएम उम्मीदवार घोषित कर दिया है, लेकिन जब उन्होंने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष से पूछा तो उन्होंने इससे इनकार किया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
श्रीधरन ने केवल केरल में ही नहीं, बल्कि अपने काम के लिए देश भर में लोकप्रियता पाई और उन्होंने राजनीतिक लाइनों से परे सम्मान हासिल किया. एलात्तुवलापिल श्रीधरन को कोंकण रेलवे और दिल्ली मेट्रो के निर्माण में उनके नेतृत्व के साथ भारत में सार्वजनिक परिवहन का चेहरा बदलने का श्रेय दिया जाता है. उन्होंने दिल्ली मेट्रो रेल कॉपोर्रेशन के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य किया. बाद में उन्होंने प्रमुख शहरों में कई अन्य मेट्रो परियोजनाओं में अहम योगदान दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और states के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: केरल विधानसभा चुनाव
Published: