उत्तर प्रदेश के इटावा में शनिवार को ब्लॉक प्रमुख चुनाव (UP Block Pramukh Election) के दौरान भारी हंगामा देखने को मिला. इस बीच पथराव और हवाई फायरिंग से तनाव काफी बढ़ गया. बेकाबू भीड़ ने पुलिस बैरिकेडिंग को भी तोड़ डाला. इतना ही नहीं, भीड़ में शामिल अराजक तत्वों ने एसपी को थप्पड़ तक जड़ दिया.
क्या है पूरा मामला?
यह पूरा मामला इटावा के बढ़पुरा ब्लॉक का है. बीजेपी विधायक सरिता भदौरिया, जिलाध्यक्ष अजय धाकरे का गृह ब्लॉक होने से यह सीट पार्टी के लिए काफी मायने रखती है. यहां एसपी की ओर से एमएलसी राकेश यादव के भतीजे आनंद यादव टंटी को प्रत्याशी बनाया गया, जबकि बीजेपी की ओर से गनेश राजपूत को उम्मीदवार बनाया गया.
शनिवार को ब्लॉक परिसर में मतदान हो रहा था. इस बीच, कथित तौर पर एसपी और बीजेपी के समर्थकों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. देखते ही देखते मामला बढ़ गया और कुछ लोगों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी. मतदान केंद्र के बाहर फायरिंग से दहशत फैल गई. मौके पर मौजूद मुट्ठीभर पुलिसकर्मी लाचार दिखाई दिए. SP सिटी फोर्स के साथ उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए आगे बढ़े तो भीड़ ने उनसे भी अभद्रता शुरू कर दी.
घटना को लेकर SSP इटावा ने बताया, "कुछ लोग वोटिंग केंद्र के नजदीक आ गए. पुलिस ने उन्हें रोका तो उन्होंने फायरिंग और पत्थरबाजी शुरू कर दी. एक व्यक्ति ने SP को थप्पड़ भी मारा."
वहीं, बीजेपी जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, विधायक सरिता भदौरिया ने एसपी सिटी पर उनके कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसाने का आरोप लगाया.
इस बीच, इटावा का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी अपने सीनियर से फोन पर बात करते हुए कहता दिख रहा है, ''ये लोग बम भी लेकर आए थे सर, बीजेपी वाले''
बवाल की सूचना मिलते ही DM श्रुति सिंह और SSP डॉक्टर बृजेश कुमार भी सिंह मौके पर पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि इन दोनों अफसरों के सामने भी फायरिंग हुई. किसी तरह DM और SSP ने फोर्स की मदद से जरूरी बल प्रयोग कर उपद्रवियों को खदेड़ने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. इटावा पुलिस का कहना है कि आरोपियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)