कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के फार्मेसी डिपार्टमेंट में बुधवार सुबह आग लग गई. अस्पताल में फंसे करीब 250 लोगों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला गया. राहत की बात रही कि इस आग में कोई घायल नहीं हुआ.
एक फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि "आग लगने की शुरुआत सुबह 7.58 बजे के आसपास मेडिकल कॉलेज के ग्राउंड फ्लोर से हुई. आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है." अधिकारी ने कहा, "सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है."
कोलकाता पुलिस की आपदा प्रबंधन की एक टीम, दमकल अधिकारी और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. मेयर सोभन चट्टोपाध्याय ने बताया, ‘हम घटना पर नजर रख रहे हैं.
अस्पताल से निकाले गए मरीजों को एंबुलेंस से दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज शहर के सबसे पुराने अस्पतालों में से एक है. यह कॉलेज 1948 में बना था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)