ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली की झुग्गियों में लगी आग, 250 झोपड़ियां जलकर राख  

दिल्ली में तुगलकाबाद क्षेत्र की झुग्गियों में सोमवार भीषण आग लग गई.

Published
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली में तुगलकाबाद क्षेत्र की झुग्गियों में सोमवार भीषण आग लग गई. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने मंगलवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि इस रात में 12.15 बजे के आसपास झुग्गियों में आग लगने के बारे में जानकारी मिली. घटनास्थल पर तुरंत दमकल की 28 गाड़ियों को भेजा गया और सुबह तड़के 4 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
तुगलकाबाद क्षेत्र में कम से कम 500 झुग्गियां है, जिनमें से 250 झोपड़ियां पूरी तरह से आग में जलकर खाक हो गईं.

फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि यह जगह पहाड़ियों पर है, जिसके चलते फायर टेंडरों को घटनास्थल पर पहुंचने में समय लगा. हालांकि, आग चार घंटे के भीतर बुझ गई और सुबह 8 बजे तक कूलिंग ऑफ की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई.

दुर्घटना में जान-माल के नुकसान की बात पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "झोपड़ियां जली हैं, लेकिन घटना में किसी के घायल होने और मौत की खबर नहीं है." आग लगने की वजह की जानकारी नहीं है.

दक्षिण पूर्व के पुलिस उपायुक्त आर.पी. मीणा ने कहा, "रात को ऐसा लग रहा था कि लगभग 500 झोपड़ियां जल चुकी हैं. हालांकि, सुबह यह स्पष्ट हुआ कि केवल 250 झोंपड़ियों में ही आग लगी है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर सुबह-सुबह लंबा जाम,सोमवार को हुआ था सील

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×