ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोरखपुर, लखीमपुर खीरी समेत उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में बाढ़ अलर्ट

ये जिले रोहिणी, शारदा, घाघरा और राप्ती जैसी नदियों के किनारे पर हैं

Updated
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के 16 जिलों को बाढ़ की आशंका के चलते हाई अलर्ट पर रखा गया है. इनमें लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, महाराजगंज, देवरिया, बस्ती, कुशीनगर, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर, गोंडा, संत कबीर नगर, बलिया, बाराबंकी, सीतापुर और मऊ शामिल हैं.

राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद ने इन जिलों के प्रशासन को नोटिस जारी कर आने वाले दिनों में बाढ़ की आशंका जताई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये जिले रोहिणी, शारदा, घाघरा और राप्ती जैसी नदियों के किनारे पर हैं, जिनमें जलस्तर नेपाल और यूपी के जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण बढ़ रहे हैं.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, रोहिणी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जबकि शारदा, घाघरा और राप्ती खतरे के निशान के करीब हैं.

राहत आयुक्त ने कहा कि 14 जून से रिमोट सेंसिंग तस्वीरों में यह देखा गया था कि महाराजगंज में 28581 हेक्टेयर और सिद्धार्थ नगर में 2674 हेक्टेयर क्षेत्र पहले से ही पानी में है. इसके बाद से इन जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है.

अधिकारी ने कहा, "हम हैदराबाद के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर के संपर्क में हैं और बाढ़ वाले इलाकों की रोजाना तस्वीरें ले रहे हैं."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×