ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्‍ली में ऑड-ईवन के दौरान बसों में कीजिए मुफ्त सफर

दिल्ली में 13-17 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू रहने के दौरान पांच दिनों तक डीटीसी की बसों में मुफ्त सफर किया जा सकेगा

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली में 13 से 17 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू रहने के दौरान पांच दिनों तक दिल्ली परिवहन निगम की बसों में मुफ्त सफर किया जा सकेगा. इन बसों में क्लस्टर बसें भी शामिल हैं. यह ऐलान दिल्ली सरकार ने किया है.

इस कदम के पीछे दिल्ली सरकार का तर्क यह है कि लोग मुफ्त सफर के चलते डीटीसी बसों को प्राथमिकता देंगे, जिससे मेट्रो में भी भीड़ कम होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

परिवहन मंत्री और मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट

दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट किया. उन्‍होंने बताया कि 13 से 17 नवंबर को ऑड-ईवन के दौरान लोगों को ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करने को प्रोत्साहित करने के लिए दिल्ली सरकार ने सभी डीटीसी और क्लस्टर बसों में यात्रियों को फ्री यात्रा करने की इजाजत दी है.

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवहन मंत्री के इस फैसले पर खुद की पीठ थपथपाई है. उन्होंने कैलाश गहलोत के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि सरकार का यह फैसला लोगों को सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करेगा.

0

NGT ने लगाई फटकार

हालांकि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने दिल्ली सरकार के इस कदम की आलोचना करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार इस तरह से ऑड-ईवन योजना को लागू नहीं कर सकती. एनजीटी ने दिल्ली सरकार से कहा कि सरकार ने इस दिशा में पिछले एक साल में कोई काम नहीं किया है.

दिल्ली में 13-17 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू रहने के दौरान पांच दिनों तक डीटीसी की बसों में मुफ्त सफर किया जा सकेगा
योजना में सीएनजी गाड़ियों, महिला चालकों और दोपहिया वाहनों को छूट दी गई है.
फोटो : altered by The Quint

दिल्ली परिवहन निगम यानी डीटीसी के पास करीब 4000 बसें हैं, जिनमें एसी और नॉन एसी, दोनों तरह की लो-फ्लोर बसें शामिल हैं. इसके अलावा डीटीसी के पास 1600 क्लस्टर बसें हैं. मेट्रो के अलावा बड़ी संख्या में दिल्ली वासी इन दोनों बसों से सफर करते हैं.

ऑड-ईवन योजना सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक लागू रहेगी. पिछली बार की तरह इस बार भी इस योजना में सीएनजी गाड़ियों, महिला चालकों और दोपहिया वाहनों को छूट दी गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×