एक ऐसे समय में जब 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की बात की जा रही है, बिहार से काफी चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बिहार के सनपुरा गांव में एक 17 साल की लड़की को कथित तौर पर 7 लोगों के ग्रुप ने इसलिए मार दिया क्योंकि वह 10वीं से आगे की पढ़ाई कर रही थी.
मामला 31 मार्च को सामने आया, जब पीड़िता के भाई ने मोतीपुर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवाई और कहा कि शुक्रवार को उसकी बहन की हत्या कर दी गई. इसके साथ ही पीड़िता के भाई ने आरोप लगाया कि उसे और उसकी पत्नी को उनके ही घर में कई घंटों तक बंधक बनाकर रखा गया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि लड़की की पढ़ने की इच्छा से उन लोगों को तकलीफ हुई, जो नहीं चाहते कि लड़कियां 10वीं से आगे की पढ़ाई करें.
पुलिस बोली, जल्द ही सामने आएगा सच
इस मामले पर मुजफ्फरपुर के SSP मनोज कुमार ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, ''एक लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. पीड़िता के परिवार ने अपने पड़ोसियों के साथ मिलकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया. FIR में कुछ गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिनके आधार पर हमने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. सबूतों के सात छेड़छाड़ हुई है, ऐसे में हमने FIR के आधार पर कार्रवाई की है. हालांकि FIR में जो कहानी बताई गई है, उसकी गहन जांच की जरूरत है.'' इसके साथ ही उन्होंने बताया, ''इस मामले की तह तक जाने के लिए डिप्टी SP जांच टीम की अगुवाई कर रहे हैं. सच जल्द ही सामने आएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)