ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar:गोपालगंज में महावीरी जुलूस के दौरान दो गुटों में झड़प,कई घायल- पुलिस बल तैनात

Gopalganj Clash:पुलिस ने बताया कि ड्रोन और अन्य कैमरा के माध्यम से मिले फुटेज के आधार पर दोषियों की चिन्हित किया जा रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के गोपालगंज (Clash in Gopalganj) के हथुआ थाना क्षेत्र में महावीरी जुलूस निकालने के दौरान एक मस्जिद के पास दो गुटों में झड़प हो गई. जिसमें करीब छह से अधिक लोग घायल हो गए. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है. जिसे देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानकारी के अनुसार, 1 अक्टूबर (रविवार) को महावीरी अखाड़ा जुलूस निकाला जा रहा था. जैसे ही जुलूस चिकटोली मोहल्ला स्थित मस्जिद के पास पहुंचा, दोनों गुटों में झड़प हो गई. सूचना पर एसडीपीओ, सीआई, एसएचओ समेत पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को संभाला. साथ ही, सभी जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त कराया.

'जय श्रीराम' का नारा लगाते SDPO का वीडियो वायरल

इस जुलूस के दौरान ही हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में हथुआ एसडीपीओ 'जय श्री राम के नारे लगा' दिखे. वे नारे लगाने के साथ ही जुलूस के महावीरी अखाड़ा के आगे आगे चल रहे हैं. वीडियो में अखाड़ा समिति के पीछे मस्जिद भी दिखाई दे रही है.

दावा किया गया है कि हथुआ के चिकटोली का यह वीडियो है. हालांकि, क्विंट हिंदी इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. वहीं, कुछ लोगों का दावा है कि इस वायरल वीडियो के बाद ही हथुआ में दो समुदाय में झड़प हुई थी.

सीसीटीवी फुटेज से चिन्हित किए जा रहे आरोपी

पुलिस ने मामले को लेकर प्रेस रिलीज जारी किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि ड्रोन और अन्य कैमरा के माध्यम से मिले फुटेज के आधार पर दोषियों की चिन्हित किया जा रहा है और दोषियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी. एहतियात के तौर पर मौके पर तीन शिफ्ट में पुलिस बल पदाधिकारी दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं. फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है.

एसडीपीओ के वायरल वीडियो को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि हथुआ एसडीपीओ से इस वायरल वीडियो के बारे में जानकारी ली गई है. एसपी ने कहा कि हथुआ एसडीपीओ ने बताया है कि चिकटोली भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे.

यहां पर करीब 20 हजार लोगों का हुजूम था. इस हुजूम को वहां से हटाने के लिए एसडीपीओ अनुराग कुमार ने 'जय श्री राम' के नारे लगाए और वे नारे लगाते हुए उग्र भीड़ को आगे तक लेकर चले गए. जिससे चिकटोली स्थित मस्जिद के पास से भीड़ कुछ कम हो गई थी. एसडीपीओ ने लॉ एंड आर्डर को नियंत्रित करने को लेकर 'जय श्री राम' के नारे लगाए गए थे."
स्वर्ण प्रभात, एसपी गोपालगंज

एसपी ने आगे बताया कि पुलिस की वर्दी में धार्मिक नारा लगाना अनुचित होता है. पूरे मामले की जांच करने के बाद वरिष्ठ पदाधिकारियों को सूचना दी गई है.

SDPO ने लालू यादव के लिए तोड़ा था प्रोटोकॉल

बता दें कि एसडीपीओ अनुराग कुमार पहले भी विवादों में रहे हैं. गोपालगंज में हाल के दिनों में जब RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव फुलवरिया आए थे, तब एसडीपीओ अनुराग कुमार के द्वारा ही प्रोटोकॉल को तोड़कर लालू यादव को छाता लगाया गया था. तब भी इसको लेकर भी काफी हंगामा हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×