ADVERTISEMENTREMOVE AD

ग्रेटर नोएडा में BBA छात्र का मर्डर, दोस्तों पर हत्या का आरोप, 5 फुट गहरे गड्ढे से मिला शव

गुमराह करने के लिए मृतक छात्र के पिता के मोबाइल पर मैसेज भेजकर किडनैपर्स ने 6 करोड़ की फिरौती मांगी थी.

Published
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Greater Noida Student Murder: ग्रेटर नोएडा की बेनेट यूनिवर्सिटी के BBA स्टूडेंट यश मित्तल की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. यश के दोस्तों पर ही हत्या का आरोप है. पुलिस ने यूनिवर्सिटी से करीब 110 किलोमीटर दूर जनपद अमरोहा के जंगलों से छात्र के शव को बरामद किया है जो पांच फीट गहरे गड्ढे में दबाया गया था. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपी दोस्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, तीन में से दो आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोलियां भी लगी हैं. इसके अलावा दो फरार दोस्तों की तलाश जारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यश अमरोहा जनपद में कस्बा गजरौला निवासी इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी प्रदीप मित्तल का बेटा था और वो ग्रेटर नोएडा की बेनेट यूनिवर्सिटी में BBA फर्स्ट सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा था. 26 फरवरी को वो यूनिवर्सिटी से लापता हो गया. CCTV फुटेज में उसे यूनिवर्सिटी के गेट से अकेले निकलते हुए देखा गया. इसके बाद वो सड़क पार खड़ी एक कार में बैठकर निकल गया.

6 करोड़ रुपये फिरौती की मांग

उसी शाम को पिता प्रदीप मित्तल के मोबाइल पर एक मैसेज आया. इसमें लिखा था कि तुम्हारे बेटे की कीमत 6 करोड़ रुपये है. इसके बाद छात्र के परिजन ग्रेटर नोएडा पहुंचे और 26 फरवरी को ही थाना दादरी में अपहरण की FIR कराई.

क्विंट हिंदी के सूत्रों की मानें तो फिरौती के लिए अपहरण की सूचना पर कार्रवाई करते हुए नोएडा पुलिस ने यश मित्तल के कॉल रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज की मदद से कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया. आरोपियों की निशानदेही पर यश का शव अमरोहा से बरामद किया गया. शिनाख्त करने के लिए मौके पर पहुंचे यश के माता-पिता अपने बेटे का शव देख कर फूट-फूट कर रो पड़े .

गुमराह करने के लिए मृतक छात्र के पिता के मोबाइल पर मैसेज भेजकर किडनैपर्स ने 6 करोड़ की फिरौती मांगी थी.

रोते हुए यश के माता-पिता

(फोटो: क्विंट हिंदी)

गुमराह करने के लिए भेजा फिरौती का मैसेज

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने 28 फरवरी को इस मामले में छात्र यश मित्तल के दोस्त रचित नागर निवासी गजरौला को हिरासत में लिया. पुलिस ने दावा किया कि सख्ती से पूछताछ करने पर रचित ने हत्या की बात कुबूल ली.

रचित की निशानदेही पर पुलिस ने जनपद अमरोहा के गांव तिगरी के जंगलों में एक गड्ढे से यश मित्तल का शव बरामद किया है. शव जमीन में करीब 5 फीट नीचे दबा हुआ था जो काफी बुरी स्थिति में था.

0

आरोपी रचित ने पुलिस पूछताछ में बताया...

"26 फरवरी को हम यूनिवर्सिटी गेट से यश मित्तल को कार में बैठाकर ले गए. अमरोहा जिले में गांव तिगरी के जंगलों में बैठकर पार्टी की. इसी दौरान किसी बात पर विवाद शुरू हो गया. गुस्से में आकर हम सबने मिलकर यश मित्तल की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को गड्ढे में दबा दिया. इसके बाद पुलिस और परिजनों को गुमराह करने के लिए यश के मोबाइल से ही फिरौती का मैसेज भेजा था."

पुलिस जांच में इस हत्याकांड में रचित नागर के अलावा सुमित, सुशांत, शिवम, शुभम चौधरी के भी नाम सामने आए. सभी आरोपी जनपद अमरोहा के ही रहने वाले हैं.

यश मित्तल के गायब होने के बाद परिजन की तरफ से अपहरण में मुकदमा दर्ज कराया गया था. अब इसमें हत्या (302) और साक्ष्य छिपाने (201) के धारा की बढ़ोतरी की जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×