ADVERTISEMENTREMOVE AD

अहमदाबाद में इस्कॉन फ्लाईओवर पर भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत-13 घायल

Ahmedabad Accident: यह हादसा आधी रात को सरखेज-गांधीनगर हाईवे पर इस्कॉन फ्लाईओवर पर हुआ.

Published
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में स्थित इस्कॉन फ्लाईओवर पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि एक तेज रफ्तार कार फ्लाईओवर पर पहले हुए हादसे को देखने के लिए जमा भीड़ में जा घुसी, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और 13 घायल हो गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस के मुताबिक, यह हादसा आधी रात को सरखेज-गांधीनगर हाईवे पर इस्कॉन फ्लाईओवर पर हुआ, जब कथित तौर पर 100 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से आ रही कार ने फ्लाईओवर पर खड़े लोगों को रौंद दिया. जानकारी के मुताबिक, फ्लाईओवर पर एक दूसरे हादसे की वजह से लोगों की भीड़ जमा थी.

अहमदाबाद स्थित सोला सिविल अस्पताल की चिकित्सा अधिकारी कृपा पटेल ने बताया कि, रात करीब 1:30 बजे से लोग आने शुरू हो गए थे. पहले 4 मरीज आए थे और 3 शव आए थे, एक मरीज की आधे घंटे में मृत्यु हो गई. कुल 9 शव आए हैं. सबका पोस्टमार्टम किया जा रहा है.

4-4 लाख के मुआवजे का ऐलान

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, "कल रात अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज पर हुआ हादसा बेहद दुखद है. मैं मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×