हरियाणा सरकार (Haryana government) ने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के स्तर (Pollution level) के बीच गुरुग्राम (Gurugram) , फरीदाबाद (Faridabad), सोनीपत और झज्जर के सभी स्कूलों को 17 नवंबर तक बंद करने का फैसला लिया है. राज्य सरकार ने कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और 17 नवंबर तक प्रभावी रहेगा.
हरियाणा सरकार का यह निर्णय दिल्ली सरकार द्वारा 15 नवंबर से शुरू होने वाले एक सप्ताह के लिए शारीरिक कक्षाओं को स्थगित करने के निर्णय के एक दिन बाद आया है.
बद्तर हुई प्रदूषण की स्थिति
दिल्ली और गुरुग्राम सहित आसपास के इलाकों में प्रदूषण की स्थिति पिछले कुछ दिनों में और खराब हो गई है. शुक्रवार, 12 नवंबर को AQI 471 पर पहुंच गया.
सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार, 13 नवंबर को स्थिति पर चिंता व्यक्त की और कहा कि लोग अपने घरों के अंदर भी मास्क पहने हुए हैं. कोविड -19 महामारी के कारण लंबे अंतराल के बाद ऑफलाइन कक्षाओं में भाग लेने वाले बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रदूषण के प्रतिकूल प्राफाव पर ध्यान आकर्षित करते हुए शीर्ष अदालत ने सरकारों (केंद्र और राज्य) को तुरंत एक कार्य योजना तैयार करने के लिए कहा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)