ADVERTISEMENTREMOVE AD

कॉमनवेल्थ पदक विजेता पहलवान पूजा नांदल के पति की मौत, ड्रग ओवरडोज की आशंका

कार में दो अन्य पहलवान बेसुध हालत में मिले, जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली हरियाणा (Haryana) के गढ़ी बोहर (Garhi Bohar) की बहू पूजा नांदल (Pooja Nandal) के पति पहलवान अजय (Wrestler Ajay) की शनिवार देर शाम मौत हो गई. जाट कॉलेज के सामने कार में उनका शव मिला. वहीं दो अन्य पहलवान बेसुध हालत में मिले हैं. इन्हें दिल्ली बाईपास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से एक को दिल्ली रेफर कर दिया गया है. ड्रग्स ओवरडोज से पहलवान की मौत होने की आशंका जताई जा रही है. कार से कुछ सिरिंज भी बरामद की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पार्टी के दौरान ड्रग ओवरडोज की आशंका

बताया जा रहा है कि गढ़ी बोहर निवासी CISF जवान अजय, नेवी जवान रवि और सोनू शनिवार शाम को जाट कॉलेज के बाहर एक कार में पार्टी कर रहे थे. आशंका है कि यहीं उन्होंने नशे के इंजेक्शन लिए. बताया जा रहा है कि सभी लोग सोनू के जन्मदिन की पार्टी के लिए आए थे. इसके बाद वे देव कॉलोनी स्थित अखाड़े के पास पहुंचे. यहां वे बेहोशी की हालत में मिले.

अखाड़े से बाहर आ रहे पहलवानों ने उनकी कार देख शाम के मैच के लिए उन्हें बुलाने के उद्देश्य से आवाज दी, मगर कोई जवाब नहीं आया. पहलवानों ने कार में देखा तो तीनों बेहोश पड़े थे. अजय का शरीर नीला पड़ने लगा था. इसके बाद अखाड़े के पहलवान उन्हें दिल्ली बाईपास स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने अजय को मृत घोषित कर दिया. वहीं, कारोर निवासी रवि को गंभीर हालत में दिल्ली रेफर कर दिया. तीसरे पहलवान सोनू का अस्पताल में इलाज जारी है. उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है.

पिता ने अजय के दोस्त रवि पर लगाया आरोप

पहलवान अजय की मौत और दो अन्य की गंभीर हालत की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए DSP महेश खुद घटना स्थल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

रोहतक DSP महेश कुमार ने बताया कि अजय नांदल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. उनके पिता ने अजय के दोस्त रवि पर ड्रग ओवरडोज का आरोप लगाया है.

कौन हैं पूजा नांदल?

पहलवान पूजा नांदल गढ़ी बोहर की बहू हैं और हिसार के सिसाय की बेटी हैं. पिछले साल नवंबर में ही उनकी अजय से शादी हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों साल 2014 में स्कूल नेशनल गेम्स के दौरान उज्जैन में मिले थे.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के वुमेन्स फ्रीस्टाइल के 76 किलो भारवर्ग में पूजा ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. पूजा ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में ऑस्ट्रेलिया की नाओमी डी ब्रुइन को हराया था. उस मैच में पूजा ने तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर नाओमी को 11-0 से शिकस्त दी थी.

इनपुट- नरेश मजोका

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×