ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा: हिसार पहुंचे CM खट्टर का किसानों ने किया विरोध, लाठीचार्ज

कुछ प्रदर्शनकारी किसान लाठीचार्ज में जख्मी भी हुए हैं.

Published
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हरियाणा के हिसार में कोविड अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा है. किसानों के विरोध को देखते हुए पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाए थे लेकिन किसानों ने बैरिकेडिंग हटाकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का विरोध किया ऐसे में पुलिस की तरफ से किसानों पर लाठीचार्ज हुआ है. आंसू गैस के गोले भी बरसाए गए.

बताया जा रहा है कि लाठीचार्ज में कुछ किसान जख्मी हुए हैं. जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें प्रदर्शनकारी किसानों पर पुलिसकर्मी डंडे बरसाते दिख रही है और अफरातफरी का माहौल नजर आ रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्यमंत्री ने की थी अपील

उद्घाटन करने जाने से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों से महामारी के कारण अपने घरों को वापस लौटने और सरकार द्वारा वायरस को रोकने के लिए की जा रही कोशिशों को मजबूत करने की अपील की थी. उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य होने पर किसान आंदोलन कर सकते हैं.खट्टर ने कहा कि कोविड की पहली लहर में प्रतिदिन अधिकतम 3,000 मामले सामने आए.इस बार रोजाना करीब 16,000 मामले सामने आ रहे हैं. इससे स्वास्थ्य व्यवस्था को शुरू में भारी दबाव का सामना करना पड़ा.लेकिन जल्द ही स्थिति पर काबू पा लिया गया.

प्रदेश को इस समय 282 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन मिल रही है. उन्होंने कहा कि 350 संस्थाओं के सहयोग से मरीजों के घरों में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×