हरियाणा के हिसार में कोविड अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा है. किसानों के विरोध को देखते हुए पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाए थे लेकिन किसानों ने बैरिकेडिंग हटाकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का विरोध किया ऐसे में पुलिस की तरफ से किसानों पर लाठीचार्ज हुआ है. आंसू गैस के गोले भी बरसाए गए.
बताया जा रहा है कि लाठीचार्ज में कुछ किसान जख्मी हुए हैं. जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें प्रदर्शनकारी किसानों पर पुलिसकर्मी डंडे बरसाते दिख रही है और अफरातफरी का माहौल नजर आ रहा है.
मुख्यमंत्री ने की थी अपील
उद्घाटन करने जाने से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों से महामारी के कारण अपने घरों को वापस लौटने और सरकार द्वारा वायरस को रोकने के लिए की जा रही कोशिशों को मजबूत करने की अपील की थी. उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य होने पर किसान आंदोलन कर सकते हैं.खट्टर ने कहा कि कोविड की पहली लहर में प्रतिदिन अधिकतम 3,000 मामले सामने आए.इस बार रोजाना करीब 16,000 मामले सामने आ रहे हैं. इससे स्वास्थ्य व्यवस्था को शुरू में भारी दबाव का सामना करना पड़ा.लेकिन जल्द ही स्थिति पर काबू पा लिया गया.
प्रदेश को इस समय 282 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन मिल रही है. उन्होंने कहा कि 350 संस्थाओं के सहयोग से मरीजों के घरों में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)