ADVERTISEMENTREMOVE AD

"हिरासत में युवक को मारा, करंट लगाया, 2 लाख लेकर छोड़ा"- हरियाणा पुलिस पर आरोप

Mewat: पीड़ित का कहना हे की मार पीट की वजह से अब वह चलने के काबिल भी नहीं है.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हरियाणा (Haryana) के नूंह में क्राइम ब्रांच के एक पुलिसकर्मी पर एक बेगुनाह को अवैध तरीके से हिरासत में लेकर उत्पीड़न करने का आरोप लगा है. नूंह जिले के थाना बिछोर के नई गांव निवासी मुबारिक के परिवार वालों ने क्राइम ब्रांच (Crime Branch) पर बिना किसी जुर्म के अवैध हिरासत में रखकर मारपीट करने, बिजली का करंट लगाने और बाद में दो लाख रुपए की रिश्वत लेकर छोड़ने का आरोप लगाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीड़ित का मेडिकल कराकर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए परिजनों ने इसकी एक लिखित शिकायत बिछोर थाना में दी है. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अजय वीर भड़ाना ने माना की उन्हें शिकायत मिली है. उन्होंने कहना कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी.

गांव नई निवासी मुबारिक ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि,

"मैं एक स्कूल में ड्राईवर की नौकरी करता हूं. मेरा अभी तक कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. दिनांक 24 अप्रैल 2023 को वह बच्चों को स्कूल बस में लेकर ए०एम०यू० पब्लिक स्कूल बिछौर पहुंचा और उसने बच्चों को स्कूल में छोड़ दिया तो उसके बाद सुबह करीब 10 बजे अचानक एक गाड़ी में सवार होकर 7 व्यक्ति आये जिन्होंने अपने आपको पुनहाना सी०आई०ए० का कर्मचारी बताया और उसे गिरफतार करके पुनहाना सी०आई०ए० थाना ले गये."

जब उनसे अपनी गिरफ्तारी का कारण पूछा तो उन्होंने उसके साथ रास्ते में ही मारपीट शुरू कर दी और मुझे सीआईए थाना पुन्हाना में ले जाकर बुरी तरह से मारा पीटा और थाने में बंद कर दिया. उसने बताया कि पुलिसकर्मियों के नाम अकबर, वसीम, सखावत, प्रदीप, राजकुमार हैं. ये नाम उसे उनकी आपसी बातचीत से पता चले, बाकी दो कर्मचारियों के नाम उसे नहीं पता, जिन्हें सामने आने पर वह पहचान सकता है.

पीड़ित का कहना है की इस दौरान उसको तरह तरह की यातनाएं दी गईं और उसे बिजली का करंट भी लगाया गया. पीड़ित का कहना है कि मारपीट की वजह से अब वह चलने के काबिल भी नहीं है.

0

2 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप

पीड़ित के भाई मुस्तकीम और बहन फरमीना का कहना है कि जब रात करीब 10:00 बजे उन्हे पता चला तो वो उसे तलाशने के लिये सीआईए थाना पुनहाना पहुंचे तो आरोपी पुलिस कर्मचारियों ने उनसे छोड़ने की एवज में 3 लाख रुपए मांगे. जिसमें गांव के ही कुछ पुलिस के दलाल हैं, जो अक्सर पुलिस के साथ रहते हैं.

तीन लाख रुपए न देने पर उन्हें धमकी दी कि अगर तुमने पैसे नहीं दिये तो तुम्हारे लड़के के खिलाफ ऐसा केस बनाएंगे कि जिंदगी भर जेल में सड़ेगा.

उनका कहना है कि पुलिस के सामने उन्होंने काफी मिन्नतें की और कहा कि हम गरीब आदमी हैं इतने पैसे हमारे पास नहीं हैं. काफी मिन्नतों के बाद आरोपी कर्मचारियों ने उनसे 2 लाख रुपये लेकर पीड़ित मुबारिक को छोड़ा. वे मुबारिक को रात करीब 12:00 बजे घर लेकर गये. उसके बाद अगले दिन उसका शारीरिक परीक्षण पुनहाना के सरकारी अस्पताल में कराया.

पीड़ित परिवार ने सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की सरकार और अधिकारियों से मांग की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×