Haryana Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में सोमवार (31 जुलाई) को दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई. घटना हिंदू संगठनों की तरफ से निकाली जा रही बृजमंडल यात्रा के दौरान हुई. इसमें कई गाड़ियों में आग लगा दी गई जबकि पुलिस पर भी पथराव हुए. स्थिति के मद्देनजर नूह में 2 अगस्त तक इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. वहीं, नूंह के बाद गुरुग्राम में भी धारा 144 लागू कर दिया गया है.
PTI की रिपोर्ट के अनुसार यात्रा दोपहर करीब डेढ़ बजे नूंह से फिरोजपुर झिरका जा रही थी. हिंदू संगठन VHP के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि स्थानीय लोगों ने उनके वाहन में आग लगा दी है.
बीजेपी जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने गुरुग्राम के सिविल लाइन्स से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.
2 होमगार्ड की मौत, 10 पुलिस अधिकारी और कर्मी घायल
गुरुग्राम पुलिस ने जानकारी दी है कि गुरुग्राम की पुलिस टीमें जब मेवात जा रही थी तो रास्ते में लोगों द्वारा पुलिस की गाड़ियों पर पथराव किया गया. हमले में DSP होडल समेत 10 पुलिस अधिकारी और कर्मी घायल हो गए. जबकि 2 होमगार्ड की मौत हो गयी है:
होमगार्ड नीरज (थाना खेड़की दौला)
होमगार्ड गुरसेवक (थाना खेड़की दौला)
2 अगस्त तक इंटरनेट पर पाबंदी
हरियाणा सरकार ने नूंह में 2 अगस्त तक इंटरनेट बंद कर दिया है. इसके अलावा एक साथ कई SMS भेजने की सुविधा पर भी रोक लगाई गयी है. एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, गृह मंत्रालय, हरियाणा की ओर से जारी आदेश में लिखा गया है कि
एडीजीपी/सीआईडी/हरियाणा के साथ-साथ नूंह के उपायुक्त ने अपने अनुरोध के माध्यम से मेरे संज्ञान में यह लाया है कि नूंह में प्रदर्शनकारियों, उपद्रवियों, आंदोलनकारियों और असामाजिक तत्वों द्वारा तीव्र सांप्रदायिक तनाव, मानव जीवन और संपत्ति के लिए खतरा की स्थिति पैदा करने के साथ-साथ सार्वजनिक शांति भंग की गयी है.
नूह और गुरुग्राम में धारा 144 लागू
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार नूंह के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, रेनू सोगन ने क्षेत्र में धारा 144 लगा दी है.
नूंह में सांप्रदायिक तनाव के कारण किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए मंगलवार को पलवल में सभी निजी और सरकारी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे.
नूंह में हुई हिंसा के बाद गुरुग्राम के जिला अधिकारी निशांत कुमार यादव ने जिले में धारा 144 लागू करने का आदेश जारी कर दिया है.
'दोषी लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा'- CM
सूबे के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा है, आज की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, मैं सभी लोगों से प्रदेश में शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. दोषी लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पर्याप्त संख्या में फोर्स तैनात: अनिल विज
ANI से बात करते हुए हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा, " हमने मेवात में इंटरनेट निलंबित करने के निर्देश जारी किए हैं. वहां पर पर्याप्त संख्या में बल तैनात किया जा रहा है. हमने केंद्र से भी बात की है. हम वहां शांति बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं. जहां-जहां पर लोग फंसे हुए हैं, उन्हें बचाया जा रहा है."
मोनू मानेसर ने यात्रा में शामिल होने का ऐलान किया था
जुनैद-नासिर हत्या कांड में आरोपी मोनू मानेसर ने अपने फेसबुक लाइव में बयान दिया था कि वो 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा में शामिल होगा. मोनू ने कहा था कि
"जय गौमाता, जय श्रीराम, मैं आपका भाई मोनू मानेसर, बजरंग दल प्रांत गौरक्षा प्रमुख, हरियाणा से. सभी भाइयों को बड़ी खुशी के साथ बताया जा रहा है कि 31 जुलाई 2023 दिन सोमवार को मेवात बृजमंडल यात्रा है. सभी भाई बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. मेवात के सभी मंदिरों में जाएं. ज्यादा से ज्यादा संख्या में जाएं. हम खुद यात्रा में शामिल रहेंगे. हमारी पूरी टीम इस यात्रा में शामिल रहेगी."
रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके बाद से ही इलाके में तनाव बढ़ गया था. और कथित तौर पर मोनू मानेसर के यात्रा में शामिल होने से मेवाती नाराज थे.
बता दें कि जुनैद-नासिर हत्या कांड में नामजद होने की वजह से राजस्थान की पुलिस मोनू मानेसर को खोज रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)