ADVERTISEMENTREMOVE AD

Haryana: गणेश विसर्जन के दौरान 7 लोगों की डूबकर मौत, सीएम खट्टर ने जताया दुख

महेंद्रगढ़ डीसी जेके अबीर ने बताया कि झगडोली गांव के पास करीब 20-22 लोग गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए नहर में गए थे.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हरियाणा (Haryana) में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो बड़े हादसों में 7 लोगों की मौत हो गई है. सोनीपत (Sonipat) में डूबने से तीन लोगों के मौत की खबर है, जबकि महेंद्रगढ़ (Mahendragarh) में 4 लोगों की मौत हुई है. इन हादसों पर सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने दुख जताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महेंद्रगढ़ में नहर में डूबने से 4 की मौत

महेंद्रगढ़ में कनीना-रेवाड़ी मार्ग स्थित झगडोली गांव के पास नहर में गणेश प्रतिमा विसर्जित करने गए 9 लोग पानी की तेज धारा में बह गए. इस हादसे में 4 लोगों की डूबने से मौत हो गई. वहीं 4 लोगों को NDRF की टीम ने सुरक्षित बचा लिया गया.

महेंद्रगढ़ डीसी जेके अबीर ने बताया कि, "झगडोली गांव के पास करीब 20-22 लोग गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए नहर में गए थे. इस दौरान उनमें से कई नदी में डूब गए. हादसे में 4 युवकों की मौत हो चुकी है और 4 को सुरक्षित बचा लिया गया है."

वहीं सोनीपत के मीमारपुर घाट पर एक शख्स अपने बेटे और भतीजे के साथ गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए गया था. इन लोगों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

सीएम खट्टर ने हादसे पर जताया दुख

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इन हादसों पर शोक व्यक्त है. उन्होंने ट्वीट किया, "महेंद्रगढ़ और सोनीपत जिले में गणपति विसर्जन के दौरान नहर में डूबने से कई लोगों की असामयिक मृत्यु का समाचार हृदयविदारक है."

अपने ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा, "हम सभी इस कठिन समय में मृतकों के परिवारों के साथ खड़े हैं. NDRF की टीम ने कई लोगों को डूबने से बचाया है, मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं."

गौरतलब है कि 10 दिनों तक चलने वाले गणेश चतुर्थी उत्सव का शुक्रवार को समापन हुआ. गणेश चतुर्थी को देश भर के कई राज्यों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस साल कोरोना को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं होने की वजह से इस उत्सव और भी धूमधाम से मनाया गया.

इनपुट- परवेज खान

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×