ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा: पासपोर्ट बनवाने गई थीं बहनें, अधिकारी बोला- तुम नेपाली हो

पासपोर्ट अधिकारी ने दोनों बहनों का चेहरा देखकर बताया नेपाली, जांच जारी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा में दो लड़कियों को पासपोर्ट ऑफिस में एक अधिकारी ने कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनकर उनके होश उड़ गए. अंबाला से चंडीगढ़ पासपोर्ट बनवाने के लिए गईं दो बहनों ने जब पासपोर्ट ऑफिस में आवेदन करना चाहा तो बिना कोई दस्तावेज देखे एक अधिकारी ने उन्हें नेपाली करार दे दिया. अधिकारी ने सिर्फ दोनों बहनों का चेहरा देखकर ही तय कर लिया कि उनका पासपोर्ट नहीं बन सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंबाला की रहने वालीं संतोष और उसकी बहन हीना ने बताया कि उनसे उनकी नागरिकता साबित करने को कहा गया. इस मामले को लेकर अब हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. दोनों बहनें विज की विधासभा क्षेत्र की रहने वाली हैं.

पासपोर्ट ऑफिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि दोनों बहनों के दस्तावेज स्वीकार कर लिए गए हैं. साथ ही इस बात की जांच की जा रही है नेपाली जैसे दिखने पर क्यों दोनों के आवेदन स्वीकार नहीं किए गए.

मामले की जांच के आदेश

अधिकारी ने बताया कि रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर सिब्लाश कबिराज ने निर्देश जारी किए हैं कि दोनों बहनों को पासपोर्ट दिए जाएं. हालांकि इससे पहले पुलिस वैरिफिकेशन होगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और आरोपी अधिकारी पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

दोनों बहनों में से एक ने अनिल विज को की गई अपनी शिकायत में बताया कि 'जब वो चंडीगढ़ के पासपोर्ट ऑफिस पहुंचे तो अधिकारी ने उनकी शक्ल देखी और लिख दिया कि हम दोनों नेपाली हैं.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंत्री अनिल विज ने इस शिकायत के तुरंत बाद अंबाला के डिप्टी कमिश्नर अशोक शर्मा से बात की और कहा कि इस मामले को ठीक तरह से देखा जाए. डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि दोनों बहने कुछ दिन पहले अपने पिता के साथ उनके पास आईं थीं. उन्होंने बताया कि पासपोर्ट ऑफिस से उन्हें सूचित कर दिया गया है और जल्द ही दोनों को पासपोर्ट जारी कर दिया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×