ADVERTISEMENTREMOVE AD

हजूर साहिब से अमृतसर लौटने वाले 76 श्रद्धालु कोरोना संक्रमित

हजूर साहिब से लौटने वाले करीब 300 श्रद्धालुओं का टेस्ट किया गया था

Published
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र के नांदेड स्थित हजूर साहिब से पंजाब के अमृतसर लौटने वाले श्रद्धालुओं में से 76 को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. पंजाब के मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च मिनिस्टर ओम प्रकाश सोनी ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि हजूर साहिब से लौटने वाले करीब 300 श्रद्धालुओं का टेस्ट किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनी ने कहा, ''हमने कल्पना नहीं की थी कि इतनी ज्यादा संख्या में लोग COVID-19 पॉजिटिव निकलेंगे. करीब 300 और श्रद्धालुओं का टेस्ट किया जाएगा. हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे चिंता न करें और घर पर ही रहें. हमें COVID-19 से लड़ना होगा और हम इस लड़ाई को जीतेंगे.''

इसके अलावा उन्होंने कहा,

‘’पहले अमृतसर में केवल COVID-19 के 5 ही पॉजिटिव केस थे. जिनमें से एक मरीज ठीक भी हो गया. मुझे उम्मीद है कि जो श्रद्धालु संक्रमित पाए गए हैं वो भी इसी तरह ठीक हो जाएंगे.’’ 
ओम प्रकाश सोनी

पंजाब के स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को बताया कि 105 नए केस के साथ राज्य में अब तक कुल कोरोना केस की संख्या 480 हो गई है, जिनमें से 365 एक्टिव केस हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×