ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिमाचल BJP चीफ को क्यों देना पड़ा इस्तीफा, क्या है घूसखोरी केस?

कोरोना मेडिकल सप्लाई को लेकर घूसखोरी का मामला उजागर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कुछ ही महीने पहले हिमाचल बीजपी चीफ की जिम्मेदारी संभालने वाले राजीव बिंदल ने अचानक अपना इस्तीफा दे दिया. उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा भेजा, जिसे बुधवार 27 मई को स्वीकार कर लिया गया. इस कोरोना संकट के बीच हिमाचल बीजेपी चीफ के इस्तीफे का कारण भी यही महामारी है.राज्य में कोरोना की मेडिकल सप्लाई को लेकर घूसखोरी का एक बड़ा खुलासा हुआ है, जिसे लेकर बिंदल को इस्तीफा देना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि राजीव बिंदल जनवरी तक स्टेट असेंबली के स्पीकर के तौर पर कार्यरत थे. लेकिन इसके बाद बीजेपी ने उन्हें प्रदेश की कमान सौंप दी और उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया. लेकिन इसके करीब चार महीने बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

बिंदल के इस्तीफे से ठीक एक हफ्ते पहले विजिलेंस और एंटी करप्शन ब्यूरो ने हेल्थ सर्विस के डायरेक्टर एके गुप्ता को भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया था. डायरेक्टर का 43 सेकेंड एक ऑडियो क्विप वायरल हुआ था, जिसमें वो किसी से पांच लाख रुपये की घूस के लिए कह रहे थे.

कांग्रेस ने उठाए सवाल

अब इस मामले को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस जमकर हमलावर है. हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, ऐसे में कांग्रेस नेताओं ने मांग की है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. वहीं कांग्रेस पार्टी के स्टेट इंचार्ज रजनी पाटिल ने आरोप लगाया कि जो शख्स ऑडियो में घूस देने की बात कह रहा है वो बीजेपी का ही एक नेता है.

बिंदल ने बताया- क्यों दिया इस्तीफा

वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले राजीव बिंदल का कहना है कि उनका इस मामले से कोई भी लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि वो इसलिए इस्तीफा दे रहे हैं, क्योंकि मामले में चल रही जांच किसी भी तरह प्रभावित नहीं होनी चाहिए. बिंदल ने अपने इस्तीफे में लिखा,

हाल ही में हेल्थ सर्विस डायरेक्टर की एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई, जिसे लेकर राज्य सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच के आदेश दिए और डायरेक्टर पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया. फिलहाल जांच चल रही है. लेकिन कुछ लोग बीजेपी पर उंगली उठाने का काम कर रहे हैं.
राजीव बिंदल, पूर्व बीजेपी चीफ

ऑडियो क्विप में क्या था?

जिस ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद ये पूरा मामला सामने आया और डायरेक्टर की गिरफ्तारी हुई, उसमें एक आदमी कह रहा है- 'लेकर आ रहा हूं सामान आपका', जिस पर दूसरा शख्स कहता है- 'ठीक है ले आओ कितना ले आए', पहला आदमी बोलता है- 'सर आपने पांच लाख बोला था'. इसके बाद दूसरा शख्स जवाब में कहता है- 'ठीक है ले आओ'.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×