ADVERTISEMENTREMOVE AD

Himachal:आजादी के 75 साल बाद भी गांव में सड़क नहीं, पीठ पर मरीज जाते हैं अस्पताल

Himachal Pradesh: आज तक जौवा गांव में मूल सुविधाओं की कमी है. ग्रामीण ने सरकार व विभाग से जल्द रोड बनाने की मांग की.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश आजादी के 75 साल पूरे होने का अमृत महोत्सव मना रहा है, लेकिन हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चंबा अंतर्गत भरमौर विधानसभा क्षेत्र (Bharmour) के गैहरा पंचायत में एक ऐसा गांव है, जहां आजादी के 75 साल बाद जाने के बावजूद आज तक पक्की सड़क तक नहीं बन पाई. जिसके चलते इस गांव में एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पाती है. गर्भवती महिला हो या कोई भी व्यक्ति के बीमार पड़ जाने पर कोई सरकारी मदद नहीं मिलती और मरीज को पीठ पर उठाकर मुख्य सड़क मार्ग तक पहुंचाना पड़ता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बारिश होने के बाद स्थानीय लोगों को होती है परेशानी

दरअसल, चंबा जिले के अंतर्गत भरमौर विधानसभा क्षेत्र (Bharmour) के गैहरा पंचायत के जौवा गांव में रोड की स्थिति ठीक न होने के कारण शनिवार, 22 अप्रैल, 2023 को एक मरीज को पीठ पर उठाकर मुख्य सड़क मार्ग तक पहुंचाना पड़ा. मरीज को मुख्य सड़क मार्ग तक पहुंचाने के लिए ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दें कि सड़क निर्माण नहीं होने के कारण पानी को क्रॉस कर मुख्य सड़क मार्ग तक पहुंचाना पड़ता है. इतना ही नहीं पानी को क्रॉस करने के लिए ग्रामीणों को खुद पत्थर डालकर रास्ता बनाना पड़ता है, ताकि मरीज को रोड तक पहुंचाया जा सके.

पीठ पर उठाकर मरीज को पहुंचाना पड़ा अस्पताल

बता दें कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पिछले कई सालों से सड़क बन रही है, लेकिन काम अब तक पूरा नहीं हुआ है, वहीं पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण रोड की स्थिति बेहद खराब हो गई, जिसके चलते स्थानीय लोगों को काफी  परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान 22 अप्रैल को जौवा निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति की तबीयत अचानक खराब हो गई और सड़क सुविधा न होने के कारण मरीज को पीठ पर उठाकर मुख्य मार्ग से अस्पताल तक पहुंचाना पड़ा.

स्थानीय निवासी मनोज कुमार ने सरकार और विभाग से मांग की है कि इस रोड की जल्दी से जल्दी सुध ली जाए. पानी की निकासी के लिए पाइप डाले जाएं, ताकि वाहन चालकों और मरीजों को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×