ADVERTISEMENTREMOVE AD

Himachal Pradesh: बारिश का कहर, लैंडस्लाइड-बादल फटने से 50 से अधिक की मौत| Updates

'हिमाचल प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा'- CM Sukhu

Published
राज्य
4 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Rain) में एक दिन के अंदर भारी बारिश और भूस्खलन के कारण 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. सूबे के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मौतों के आंकड़ों की जानकारी दी है. शिमला में अलग अलग जगह हुए भूस्खलनों में कुल 14 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक मंदिर में हुई भूस्खलन की घटना भी शामिल है.

सीएम सुक्खू ने यह भी बताया कि, "बारिश ने जो तबाही मचाई है उससे उबरने में हमें समय लगेगा. सर्च एंड रेस्क्यू अभियान जारी है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'बढ़ सकता है मौतों का आंकड़ा'

भारी बारिश के कारण पूरे हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और भूस्खलन के बीच सोमवार को कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग लापता हो गए. मौतों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.

राजधानी शिमला में भूस्खलन की दो घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई. भगवान शिव का एक मंदिर का भी ढह गया. यहां नौ लोगों के लापता होने की खबर है और उनकी तलाश जारी है.

सीएम सुक्खू ने लिया प्रभावित इलाकों का जायजा

मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने भूस्खलन प्रभावित सुमेर हिल क्षेत्र में स्थिति का जायजा लिया, जहां मंदिर ढह गया था और अधिकारियों को बचाव अभियान तेज करने का निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री ने मीडिया को बताया कि श्रावण के पवित्र महीने के कारण आपदा के समय शिव मंदिर में भीड़ थी.

उन्होंने कहा कि, "भारी भूस्खलन के कारण कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. लोगों की तलाश के लिए मलबा हटाने का काम जारी है."

सुक्खू ने कहा कि सभी जिला प्रशासकों और संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं क्योंकि राज्य में नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. उन्होंने लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी.

मंडी जिले में 14 की मौत

सुमेर हिल में राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लेने के बाद सुक्खू फागली पहुंचे जहां भूस्खलन के कारण पांच लोगों की जान चली गई, जबकि पांच अन्य को बचा लिया गया.

सोलन जिले के कंडाघाट क्षेत्र में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के बाद 10 लोग जिंदा दफन हो गए. यह आपदा राज्य की राजधानी से करीब 45 किलोमीटर दूर धवला उप-तहसील के जादोन गांव में सोमवार देर रात करीब 1.30 बजे घटी.

बारिश के कहर ने बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचाया है और पहाड़ी राज्य में कई लोगों के जीवन को प्रभावित किया है.

मंडी जिले में बारिश जनित आपदा से 14 लोगों की मौत हो गयी. वहां चार लोग लापता हैं.

मझवार गांव में दो घर और एक गौशाला क्षतिग्रस्त हो गए, जहां दो लोग लापता बताए जा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुक्खू ने कहा कि पूरा राज्य गंभीर स्थिति से जूझ रहा है क्योंकि कई हिस्सों में बादल फटने और भूस्खलन से जान-माल का भारी नुकसान हुआ है.

मुख्यमंत्री ने कहा, "मैं मारे गए लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं और प्रभावित परिवारों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार आपदा की इस घड़ी में उनके साथ खड़ी है. सभी प्रभावित परिवारों को सरकार द्वारा हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी."

सुक्खू ने कहा कि राज्य सात जुलाई से लगातार बारिश के कारण हुई तबाही से जूझ रहा है.

हाल ही में हुई बारिश एक बार फिर बड़ी चुनौतियां लेकर आई है क्योंकि जान-माल का भारी नुकसान हो रहा है.

मुख्यमंत्री ने आशंका जताई कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि राज्य के विभिन्न हिस्सों में अभी भी कई लोग मलबे में फंसे हुए हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार स्थिति पर लगातार नजर रख रही है और फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने की पूरी कोशिश कर रही है. वह स्‍वयं सभी जिलों के उपायुक्तों के संपर्क में हैं और जमीनी स्थिति तथा राहत एवं बचाव कार्यों के बारे में लगातार अपडेट ले रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'1,200 सड़कें प्रभावित हुई' - सीएम सुक्खू 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि संकट की इस घड़ी में लोगों को समस्याएं कम से कम हों.

उन्‍होंने कहा, “स्वतंत्रता दिवस परेड को छोटा कर दिया गया है. इससे यह सुनिश्चित होगा कि अधिकतम संख्या में बचाव बल युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं.”

उन्होंने यह भी कहा कि नालागढ़ से एनडीआरएफ की एक टुकड़ी शिमला पहुंच गई है.

सुक्खू ने कहा कि राज्य में लगभग 1,200 सड़कें प्रभावित हुई हैं और उन्हें जल्द से जल्द यातायात के लिए खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि सोमवार शाम तक 600 सड़कें और मंगलवार तक 300 और सड़कें खोल दी जाएंगी.

सोलन, शिमला, मंडी और हमीरपुर जिले बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्रभावित लोगों की पूरी मदद करने का निर्देश दिया और कहा कि सड़कों और इमारतों के लिए खतरा पैदा करने वाले पेड़ों की तुरंत पहचान की जाए और मंगलवार सुबह तक उन्हें रिपोर्ट सौंपी जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग बंद 

चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग पर मंडी और कुल्लू के बीच शुक्रवार से यातायात बंद है, जबकि सोमवार को भूस्खलन के कारण मंडी और कुल्लू के बीच वैकल्पिक मार्ग भी अवरुद्ध हो गए.

मनाली और कुल्लू के बीच ब्यास नदी का प्रवाह काफी तेज हो गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×