ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम CM की अल्पसंख्यकों से ‘उचित परिवार नियोजन नीति’ अपनाने की अपील

अपनी सरकार के 30 दिन पूरे होने के मौके पर क्या बोले हिमंता बिस्वा सरमा

Updated
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने ‘गरीबी कम करने के मकसद से’ जनसंख्या नियंत्रण के लिए अल्पसंख्यक समुदाय से 'उचित परिवार नियोजन नीति' अपनाने का अनुरोध किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरमा ने अपनी सरकार के 30 दिन पूरे होने के मौके पर कहा कि समुदाय में गरीबी कम करने में मदद के लिए सभी पक्षकारों को आगे आना चाहिए और सरकार का समर्थन करना चाहिए.

उन्होंने गुरुवार को कहा, ‘’सरकार सभी गरीब लोगों की संरक्षक है, लेकिन उसे जनसंख्या वृद्धि के मुद्दे से निपटने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के सहयोग की जरूरत है. जनसंख्या वृद्धि गरीबी, निरक्षरता और फलस्वरूप उचित परिवार नियोजन की कमी की मुख्य वजह है.’’

सरमा ने कहा कि उनकी सरकार अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं को शिक्षित करने की ओर काम करेगी ताकि इस समस्या से प्रभावी रूप से निपटा जा सके.

इसके साथ ही असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार मंदिर, सत्रों और वन भूमि का अतिक्रमण नहीं करने दे सकती. उन्होंने कहा कि समुदाय के सदस्यों ने भी सरकार को आश्वस्त किया है कि वे इन भूमि का अतिक्रमण नहीं चाहते.

(PTI के इनपुट्स समेत)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×