होली (Holi) आपसी सौहार्द का त्योहार माना जाता है. लेकिन यूपी के बिजनौर (Bijnor) में एक मुस्लिम परिवार के लिए होली का रंग ऐसा नहीं था. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मोटरसाइकिल पर सवार एक परिवार को रोककर भीड़ जबरन रंग लगाती दिख रही है. मोटरसाइकिल पर दो महिला भी मौजूद हैं जिनके साथ यह भीड़ होली के नाम पर 'अभद्रता' करती दिख रही है.
ये वीडियो यूपी के बिजनौर के धामपुर क्षेत्र का बताया जा रहा है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 3 नाबालिग आरोपी पुलिस हिरासत में हैं.
क्या है मामला?
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कई लोगों की भीड़ एक परिवार को रोककर जबरन रंग लगा रही है. मोटरसाइकिल पर सवार 3 लोगों के इस परिवार में एक पुरुष और 2 महिला हैं. इसमें एक महिला बुजुर्ग हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ के कुछ लोग मोटरसाइकिल पर बैठे पुरुष को रंग लगाते हैं. इसके बाद बुजुर्ग महिला के चेहरे पर जबरदस्ती रंग लगाते हैं. फिर एक भीड़ से एक शख्स पानी में रंग मिलाकर महिलाओं पर फेंकता है.
परिवार की प्रतिक्रिया देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे रंग डालने के सख्त खिलाफ है और वे बार-बार रंग न डालने की गुजारिश कर रहे हैं, इसके बावजूद बार-बार उनका पानी भरा रंग फेंका जाता है. जब परिवार वहां से जाने को होता है तो भीड़ धार्मिक नारे भी लगाती है.
पुलिस ने क्या कहा?
इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस जांच-पड़ताल मे जुट गई है. ये वीडियो थाना धामपुर क्षेत्र का बताया जा रहा है. बिजनौर के एसपी नीरज कुमार जादौन ने सीओ धामपुर सरवन सिंह को पूरे घटना की जांच करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
पुलिस की कार्रवाई में अब तक कुल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि 3 आरोपी नाबालिग को हिरासत में लिया गया है.
बिजनौर पुलिस ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर कहा, "एक वायरल वीडियो में कुछ लड़के एक परिवार के 1 पुरुष और 2 महिलाओं पर जबरन रंग डाल रहे हैं. ये परिवार डॉक्टर की दुकान के पास दवाई लेने जा रहा था तब खारी कुआं के पास 4-5 लड़कों ने रोककर जबरन रंग लगाया और महिलाओं के साथ अभद्रता भी की. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रंग डालने वाले आरोपियों की पहचान कर ली गई है."
होली पर बिजनौर पुलिस की अपील
एसपी नीरज कुमार जादौन ने शहर के लोगों से अपील करते हुए कहा, "बिजनौर पुलिस सभी से अनुरोध करती है कि होली एक पवित्र त्योहार है. इस त्योहार के अवसर पर किसी को परेशान न करें. किसी भी व्यक्ति पर जबरन रंग न डाले. जो भी कानून का उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा उसपर कठोर कार्रवाई की जाएगी."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)