ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar Board Class10 Results 2018 का रिजल्ट जारी, 68.89% छात्र पास

बिहार बोर्ड 10वीं के एग्जाम इस साल 21 फरवरी से 28 फरवरी के बीच आयोजित किए गए थे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट मंगलवार को जारी हो गया है. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस साल बिहार बोर्ड में कुल 68.89 फीसदी छात्र पास हुए हैं. पिछले साल के मुकाबले में इस बार 18.77 फीसदी ज्यादा छात्र पास हुए हैं.

बिहार बोर्ड 10वीं में लड़कियों ने टॉप किया है. प्रेरणा राज ने 457 नंबर के साथ पहला स्थान हासिल किया है. प्रज्ञा और शिखा कुमारी 454 नंबर के साथ दूसरे स्थान पर हैं. और तीसरा स्थान अनुप्रिया कुमारी (452/500) ने हासिल किया है. खास बात ये है कि ये तीनों टॉपर्स सिमल्टीला अवश्य विद्यालय से हैं. यही नहीं बल्कि टॉप-10 छात्रों की लिस्ट में 23 में से 16 छात्र इसी स्कूल के हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

छात्र अपना रिजल्ट जानने के लिए बिहार स्कूल एग्‍जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.biharboardonline.in या biharboard.online, biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. इस साल करीब 17 लाख छात्रों ने 21 फरवरी से 28 फरवरी के बीच बिहार बोर्ड 10वीं का एग्जाम दिया था.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.biharboard.ac.in खोलें
  • वेबसाइट पर ऊपर दिए गए Result के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • वहां 10वीं रिजल्ट का ऑप्शन दिखेगा
  • अपना क्लास सलेक्ट करके रोल नंबर लिखें
  • इसके बाद रिजल्ट आपके सामने होगा

12वीं में 53% स्टूडेंट पास

बिहार बोर्ड 12वीं क्लास के नतीजे 6 जून को जारी किए जा चुके हैं. 12वीं में इस साल 53 फीसदी छात्र पास हुए हैं. NEET की टॉपर कल्पना कुमारी ही बिहार बोर्ड 12वीं की टॉपर रही. यहां आर्ट स्ट्रीम में कुल 61 फीसदी, साइंस स्ट्रीम में 44 फीसदी, कॉमर्स स्ट्रीम में 91 फीसदी छात्र पास हुए.

ये भी पढ़ें- Bihar Board Result 2018:12वीं का रिजल्ट जारी, 53% छात्र पास

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×