हैदराबाद में चार आरोपियों के एनकाउंटर के बाद अब उनका दोबारा पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. तेलंगाना हाईकोर्ट ने फिर से एनकाउंटर में मारे गए आरोपियों का पोस्टमॉर्टम करने के आदेश दिए हैं. इससे पहले कोर्ट ने चारों आरोपियों के शवों को सुरक्षित रखने के आदेश जारी किए थे.
6 दिसंबर को हुए पुलिस एनकाउंटर में हैदराबाद की वेटरनरी डॉक्टर के साथ रेप के चार आरोपियों को पुलिस ने मार गिराया था. पुलिस के इस एनकाउंटर के बाद ही मामला आग की तरह फैल गया. पूरे देशभर में इसकी चर्चा हुई और कई लोगों ने एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए.
सुप्रीम कोर्ट ने बनाया जांच आयोग
हैदराबाद एनकाउंटर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए एक जांच आयोग गठित करने की बात कही थी. सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई बोबडे ने कहा था कि हम चाहते हैं मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच की जाए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि एनकाउंटर पर पुलिस ने जो दावा किया है उसकी जांच करना जरूरी है. इसीलिए इसके लिए एक जांच आयोग बनाया जाए और अगले 6 महीने में जांच पूरी की जाए.
पुलिस ने बताई थी एनकाउंटर की पूरी कहानी
हैदराबाद एनकाउंटर के कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उसने बताया कि कैसे पूरी घटना हुई. पुलिस ने बताया, 6 दिसंबर की सुबह 5.40 से 6.15 के बीच पुलिस टीम आरोपियों को घटनास्थल पर ले गई थी. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम सर्वाइवर दिशा का फोन तलाश रहे थे, इसी दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर पत्थरों से हमला कर दिया. अचानक से दो आरोपियों ने पुलिसकर्मियों के हथियार छीन लिए और भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन उन्होंने फायर करना शुरू कर दिया. पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने की चेतावनी दी थी. बाद में जवाबी कार्रवाई में चारों आरोपी मारे गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)