ADVERTISEMENTREMOVE AD

आंध्र के CM जगन रेड्डी के खिलाफ मर्डर केस में बहन पहुंची हाई कोर्ट

जगन को अब घर से भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. राज्य की तीन राजधानियों के मुद्दे पर भारी विरोध झेल रहे जगन को अब घर से भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जगन की कजिन बहन उनके खिलाफ हाई कोर्ट पहुंच गई हैं. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, जगन की बहन सुनीता नरेड्डी ने अपने पिता और पूर्व सांसद वाईएस विवेकानंद रेड्डी के मर्डर के सिलसिले में हाई कोर्ट का रुख किया है

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विवेकानंद रेड्डी का राज्य में चुनाव से पहले अपने कडापा स्थित घर में मर्डर हो गया था. सुनीता ने जगन समेत कई लोगों के 'व्यवहार' पर शक जाहिर किया है.

सुनीता का परिवार पर शक!

सुनीता नरेड्डी ने आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में दायर याचिका में अपने कजिन और कडापा से सांसद वाईएस अविनाश रेड्डी और उनके पिता वाईएस भास्कर रेड्डी पर भी शक जताया है. सुनीता ने अपने पिता के मर्डर में SIT जांच और जगन के सत्ता में आने के बाद इस केस को CBI को न सौंपने पर सवाल उठाया है.

पिछले साल मर्डर के बाद तब विपक्ष के नेता रहे जगन रेड्डी ने CBI जांच की मांग की थी. जगन ने कहा था कि स्थानीय पुलिस पर भरोसा नहीं किया जा सकता है.  

सुनीता नरेड्डी ने याचिका में पूछा है कि दूसरी SIT क्यों गठित की गई और अब जांच की अध्यक्षता ADG की जगह SP क्यों कर रहे हैं. सुनीता ने मर्डर में परिवार के कई सदस्यों पर उंगली उठाई है.

कैसे हुआ था मर्डर?

68 साल के विवेकानंद रेड्डी का उनके ही घर में मर्डर कर दिया गया था. कुछ अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर रेड्डी का कत्ल कर दिया था. जिस समय मर्डर हुआ, उसके कुछ वक्त बाद ही रेड्डी कडापा में YSR कांग्रेस का चुनाव प्रचार शुरू करने वाले थे.

जगन रेड्डी ने उनके मर्डर में TDP का हाथ होने का आरोप लगाया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×