ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: ‘जेल में बंद पति को नहीं मिले नए कपड़े तो दे दिया तीन तलाक’

तीन तलाक कानून लागू होने के बाद भी सामने आ रहे चौंकाने वाले मामले 

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक महिला का कहना है कि उसके पति ने बकरीद पर नए कपड़े ना मिलने की वजह से उसे तीन तलाक दे दिया. मुर्शिदा नाम की इस महिला ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘’मेरे पति, जो फिलहाल जेल में हैं, उन्होंने मुझसे ईद के मौक पर कुर्ता-पायजामा लाने को कहा था. मैं पैसों का इंतजाम ना कर सकी, इसलिए कपड़े सिलवाने में नाकाम रही. जब मैं अपने पति से मिलने गई तो इसी वजह से हमारे बीच झगड़ा हो गया और उन्होंने मुझे तीन तलाक दे दिया.’’
मुर्शिदा, शिकायतकर्ता महिला

इसके साथ ही मुर्शिदा ने कहा, ''मैंने बाद में अपने परिवार के दो सदस्यों को भी अपने पति के पास भेजा, लेकिन उन्होंने उनके सामने भी तीन तलाक दे दिया.''

मुर्शिदा ने बताया कि उनका पति साल 2014 से हत्या के एक मामले में जेल में है. इस मामले पर एसपी विपिन ने बताया, ''मुस्लिम वुमन (प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स ऑन मैरिज) एक्ट के तहत एक केस दर्ज कर लिया गया है और कड़ी कार्रवाई की जा रही है. तीन तलाक कानून के लागू होने के बाद जिले में शायद यह इसका 8वां मामला है.'' मुर्शिदा इस मामले में न्याय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखने की भी योजना बना रही हैं.

बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 1 अगस्त को मुस्लिम वुमन (प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स ऑन मैरिज) बिल 2019 को मंजूरी दी थी, जिसके बाद यह कानून बन गया. इस कानून में एक साथ तीन तलाक को अपराध की श्रेणी में रखा गया है और ऐसा करने वाले पति के लिए 3 साल तक की जेल की सजा का प्रावधान है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें