ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर DDC चुनाव: वोटिंग जारी, 321 उम्मीदवार मैदान में

शोपियां में 2.11, कुलगाम में 1.89 और अनंतनाग में 4.47 फीसदी मतदान हुआ.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू और कश्मीर पहाड़ी क्षेत्रों में भीषण ठंड के बावजूद मंगलवार को जिला विकास परिषद चुनावों के दूसरे चरण में वोट डालने के लिए मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं. यह चुनाव स्थानीय स्व-सरकार के हिस्से के रूप में जिला विकास परिषदों के प्रतिनिधियों की मदद करेंगे. डीडीसी चुनाव के दूसरे चरण में 43 निर्वाचन क्षेत्रों के लोग मतदान कर रहे, जिसमें कश्मीर संभाग के 25 और जम्मू संभाग के 18 निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं. जम्मू-कश्मीर की जिला विकास परिषदों के दूसरे चरण के मतदान में मंगलवार को 43 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 11 बजे तक 23.67 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले.

चुनाव के लिए 321 उम्मीदवार मैदान में हैं और इस चरण में पंजीकृत 7.90 लाख मतदाताओं के लिए 2,142 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुबह 9 बजे तक कश्मीर संभाग का कुल मतदान प्रतिशत 3.23 और जम्मू का 10.36 था. कुल मिलाकर 6.61 फीसदी मतदाताओं ने सुबह 9 बजे तक वोट डाले.

कश्मीर संभाग में सुबह 9 बजे तक कुपवाड़ा में मतदान प्रतिशत 3.54, बांदीपोरा में 15.56, बारामूला में 1.88, गांदरबल में 2.44, श्रीनगर में 8.33, बडगाम में 2.09, पुलवामा में 0.71, शोपियां में 2.11, कुलगाम में 1.89 और अनंतनाग में 4.47 फीसदी मतदान हुआ.

इसी तरह जम्मू संभाग में इसी समय तक किश्तवार में 8.49, डोडा 9.08, रामबन 6.39, रियासी 10.90, उधमपुर 9.26, कठुआ 10.45, सांबा 17.27, जम्मू 9.80, राजौरी 9.06, और पुंछ में 13.49 वोटिंग प्रतिशत दर्ज हुआ था.

ये भी पढ़ें- मोदी सरकार पर बरसे राहुल-’अहंकार से निकलो और किसानों को हक दिलाओ’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×