ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर: अनंतनाग में मुठभेड़ शुरू, एक आतंकवादी पकड़ा गया  

अनंतनाग के गुंड बाबा खलील इलाके में गुरुवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई

Published
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में गुरुवार सुबह शुरू हुई मुठभेड़ में घायल होने के बाद सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा कि आतंकवादी की पहचान जहीर अब्बास लोन के रूप में हुई है, जो हिजबुल मुजाहिदीन का सदस्य है और पुलवामा जिले का निवासी है. आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ अनंतनाग जिले के गुंड बाबा खलील इलाके में हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया और इलाके को चारों ओर से घेर लिया. जैसे ही सुरक्षाबल आतंकवादियों के ठिकाने पर पहुंचे, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

पुलिस ने कहा, अनंतनाग के गुंड बाबा खलील इलाके में गुरुवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. एक स्थानीय हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी जहीर अब्बास लोन, जो पुलवामा का निवासी है, को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

बता दें कि इससे पहले रविवार को ही पुंछ में सुरक्षाबलों ने दो पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया था, जो भारत में आकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की तैयारी में थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×