ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया

आंतकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी और मुठभेड़ शुरू हो गई.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के पुलवामा जिले के पंपोर इलाके में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ जारी मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट किया,

"एक और आतंकवादी मारा गया कुल आतंकी मारे गए. तलाशी जारी है. हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले, पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया. जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, उन्होंने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी और मुठभेड़ शुरू हो गई.

गुरुवार को राजौरी एक सेना अधिकारी हुए थे शहीद

गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में सेना का एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गया, जबकि एक आतंकवादी मारा गया.

राजौरी के थानामंडी इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान राष्ट्रीय राइफल्स के एक जेसीओ को गोली लग गई थी, जेसीओ को तुरंत पास के चिकित्सा सुविधा में ले जाया गया, लेकिन बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×