ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jammu & Kashmir के पुंछ में भीषण हादसा, खाई में गिरी बस, 11 लोगों की मौत

Jammu-Kashmir bus accident: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख के मुआवजे का ऐलान किया.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ (Poonch) में भीषण सड़क हादसा हुआ है. सौजियां इलाके में एक मिनी बस खाई में गिर गई. इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल हुए हैं. जिन्हें मंडी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर सेना का राहत-बचाव अभियान जारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब बस पुंछ जिले के सौजियां से मंडी जा रही थी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और सेना को सूचना दी और फौरन ही बचाव अभियान शुरू कर दिया. ये हादसा सुबह साढ़े आठ बजे के करीब हुआ. हादसे में घायल करीब 17-18 लोगों को सौजियां के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

  • 01/03

    हादसा आज सुबह हुआ

    (फोटो: क्विंट)

  • 02/03

    घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

    (फोटो: क्विंट)

  • 03/03

    हादसा आज सुबह हुआ

    (फोटो: क्विंट)

हादसे के बाद मुआवजे का ऐलान

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) ने पुंछ हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिवार के सदस्यों को 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को घायलों के लिए बेहतर इलाज मुहैया कराने के भी निर्देश दिए हैं.

पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी पुंछ हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया है. पीएम ने अपने बयान में कहा कि, "पुंछ में हुए हादसे में लोगों की मौत दुखद है. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपनों को खोया है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना."

इसके साथ ही पीएम ने प्रधानमंत्री राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजन को 2 लाख रुपये जबकि घायलों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने अपने बयान में कहा, "पुंछ के सौजियां में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में लोगों की मौत अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×