ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में JCO समेत सेना के 5 जवान शहीद, आतंकियों से हुई मुठभेड़

पुंछ जिले के एक जंगल में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी.

Updated
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले (Poonch) में सोमवार को आतंकवादियों के साथ जारी मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) और चार अन्य जवान शहीद हो गए. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि विशेष सूचना के बाद, पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के कृष्णा घाटी सेक्टर के करीब के गांवों में घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया गया था.

जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर लिया है और आतंकियों के साथ एनकाउंटर जारी है. इससे पहले सेना ने विशेष सूचना के बाद पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके के दारा की गली के पास के गांवों की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
छिपे हुए आतंकवादियों ने आसपास के जवानों पर गोलीबारी की, माना जा रहा है कि करीब 4 से 5 आतंकवादी घटनास्थल पर छिपे हुए थे.

छिपे हुए आतंकवादियों ने आसपास के सैनिकों पर गोलियां चलाई.. बताया जा रहा है कि पुंछ जिले के एक जंगल में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने यहां ऑपरेशन चलाया. आज सुबह से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यहां मुठभेड़ चल रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×