ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड: 27 दिसंबर को होगा हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह

JMM नेता हेमंत सोरेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी ये जानकारी

Updated
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य विधानसभा चुनावों में जीतने वाले विपक्षी गठबंधन के नेता हेमंत सोरेन अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ 27 दिसंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे. सोरेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
शपथ ग्रहण को लेकर सोरेन ने कहा कि अपनी इस इच्छा के बारे में गठबंधन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को सूचित करेगा और अगर उनकी सहमति मिली तो शपथ ग्रहण का कार्यक्रम मोरहाबादी मैदान में आयोजित होगा.

बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनावों में JMM-कांग्रेस-RJD गठबंधन को 81 सीटों में से 47 सीट पर जीत मिली है.

सरकार की संरचना के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह और हेमंत सोरेन ने बताया कि वे इस पर चर्चा के लिए 24 दिसंबर को दिल्ली जाएंगे और वहां कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी से बातचीत करेंगे.

JMM ने 24 दिसंबर को पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन के आवास पर नए चुने गए विधायकों की बैठक भी बुलाई है.

इस बारे में पार्टी के प्रवक्ता और महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि पार्टी के विधायक दल की बैठक के बाद अन्य सहयोगियों से विचार विमर्श कर गठबंधन के विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें औपचारिक तौर पर हेमंत सोरेन को नेता चुने जाने के बाद राज्य में सरकार के गठन का दावा राज्यपाल के पास पेश किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×